VIDEO: करीना कपूर से फ्लर्ट करके बुरे फंसे कपिल शर्मा! सैफ अली खान ने लगा डाली क्लास
Advertisement
trendingNow1634333

VIDEO: करीना कपूर से फ्लर्ट करके बुरे फंसे कपिल शर्मा! सैफ अली खान ने लगा डाली क्लास

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) वैसे तो आम तौर पर काफी कूल नेचर के नजर आते हैं लेकिन अपनी पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के मामले वह जरा पजेसिव नजर आ रहे हैं...

VIDEO: करीना कपूर से फ्लर्ट करके बुरे फंसे कपिल शर्मा! सैफ अली खान ने लगा डाली क्लास

नई दिल्ली: जब कोई एक्ट्रेस कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आती है, तो अक्सर कपिल उनसे फ्लर्ट करते नजर आते हैं. लेकिन यह आदत अब कपिल को काफी महंगी साबित हुई है. क्योंकि बीते दिनों 'गुड न्यूज (Good Newwz)' के प्रमोशन में आईं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने उनकी जमकर क्लास लगा डाली है. सैफ अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' का प्रमोशन करने शो में पहुंचे थे. 

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) वैसे तो आम तौर पर काफी कूल नेचर के नजर आते हैं लेकिन अपनी पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के मामले वह जरा पजेसिव नजर आ रहे हैं. क्योंकि कपिल शर्मा का करीना से फ्लर्ट करना उन्हें बिलकुल रास नहीं आया. फिल्म 'जवानी जानेमन' की पूरी कास्ट कपिल के शो में पहुंची और सैफ अली खान ने उन्हें काफी फटकार लगाई है.

कपिल के शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें सैफ अली खान, कपिल की टांग खींचते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार मेरी बीवी करीना शो पर आई थी तब तुम काफी फैल गए थे. जिसके जवाब में कपिल ने भी सबको लोटपोट कर दिया था. कपिल ने कहा 'आपकी ही नहीं किसी की भी बीवी हो मैं फैलता ही हूं.' 

ये वीडियो भी देखें:

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news