Kapil Sharma Son Birthday: लाडले को गोद में उठाया, चूमा...फिर बीवी गिन्नी के लिए कह दी ऐसी बात
topStories1hindi1554340

Kapil Sharma Son Birthday: लाडले को गोद में उठाया, चूमा...फिर बीवी गिन्नी के लिए कह दी ऐसी बात

Kapil Sharma Son: कपिल शर्मा के लाडले त्रिशान 2 साल के हो गए हैं लिहाजा इस खास मौक पर कपिल ने बेटे पर खूब प्यार लुटाया और साथ ही पत्नी गिन्नी के लिए ऐसी बात कह दी जिसे पढ़कर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. 

Kapil Sharma Son Birthday: लाडले को गोद में उठाया, चूमा...फिर बीवी गिन्नी के लिए कह दी ऐसी बात

Kapil Sharma News: एक इंसान को खुश होने के लिए परिवार और पैसा दोनों चाहिए और कपिल शर्मा उन लकी सेलेब्स में से हैं जिनके पास पैसे की भी कोई कमी नहीं तो परिवार के मामले में भी वो खुशकिस्मत हैं. मां, बीवी और बच्चो भरा पूरा परिवार कपिल को हर सुख दे रहा है. यही वजह है कि वो खुद भी खुश रहते हैं और दुनिया में भी हंसी बांट रहे हैं.1 फरवरी को कपिल ने बेटे का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस मौके पर लाडले के साथ खास समय बिताया. कपिल ने खास तस्वीर शेयर कर बेटे और पत्नी गिन्नी के लिए स्पेशल मैसेज शेयर किया+ है. 


लाइव टीवी

Trending news