Bipasha Wishes Husband Karan on Birthday: बिपाशा बसु के हसबैंड करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) आज अपना हैप्पी वाला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने एक खास वीडियो शेयर कर हसबैंड पर प्यार लुटाया है.
Trending Photos
Bipasha Wishes Husband Karan on Birthday: बिपाशा बसु और करण सिंह की जोड़ी हमेशा चर्चा में रहती है. आज करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने प्यारे हब्बी को बहुत खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही प्यारा सा कैप्शन लिख प्यार का इजहार भी किया है. आप भी देखें अभिनेता का खास वीडियो.
बर्थडे पर हसबैंड करण को बिपाशा ने बताया बेस्ट
बिपाशा बसु अपने पति को प्यार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. आज उनके हब्बी का बर्थडे है. ऐसे में एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ बहुत प्यारा कैप्शन लिख प्यार का इजहार किया है. बिपाशा ने लिखा, "मेरे लव को जन्मदिन मुबारक हो. मेरे मुस्कुराने और हंसने का कारण आप ही हैं. आप बेस्ट पिता और हस्बैंड हैं. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि हम दोनों आपसे कितना प्यार करते हैं. आपके सारे सपने सच हों...हम तुम्हें बहुत-बहुत प्यार करता हैं. स्वस्थ रहो, पागल, खुश रहो."
वीडियो देख इंप्रेस हुए फैंस
बिपाशा ने एक कमाल का वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण सिंह ग्रोवर पूल में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. उनका फनी अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. यही कारण है कि फैंस लगातार कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. अधिकतर यूजर्स लिख रहे हैं कि उन्हें करण का यह अंदाज बहुत मजाकिया लग रहा है.
खुलकर प्यार का इजहार करता है कपल
ना सिर्फ बिपाशा बल्कि करन सिंह ग्रोवर भी हमेशा खुलकर प्यार का इजहार करते हैं. फिर चाहे बर्थडे हो या एनिवर्सरी, कपल हमेशा एक दूसरे पर प्यार लुटाता है. यह भी एक कारण है कि क्यों फैंस दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं.