Kareena Kapoor के भाई Armaan Jain ED के दफ्तर पहुंचे, शुरू हुई पूछताछ
Advertisement
trendingNow1850131

Kareena Kapoor के भाई Armaan Jain ED के दफ्तर पहुंचे, शुरू हुई पूछताछ

अरमान जैन (Armaan Jain) को टॉप्स ग्रुप से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. आज वो प्रवर्तन निदेशालय पेश होने पहुंच गए हैं. 

फोटो साभार: अरमान जैन इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) व रणबीर कपूर के कजिन और रीमा जैन के बेटे अरमान जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया था. अरमान जैन (Armaan Jain) को टॉप्स ग्रुप से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. आज वो प्रवर्तन निदेशालय पेश होने पहुंच गए हैं. 

  1. अरमान जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया था
  2. टॉप्स ग्रुप से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया था
  3. आज वो प्रवर्तन निदेशालय पेश होने पहुंच गए हैं

मनी लॉन्ड्रिंग केस पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय को अरमान से टॉप सिक्योरिटी ग्रुप के 175 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनसे आज पूछताछ कर रही है. ताजा खबरों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरमान को दूसरी बार समन किया है. इससे पहले 11 फरवरी को भी अरमान को ईडी ने समन किया था, लेकिन वह निजी कारणों का हवाला देकर ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए थे. जिस वजह से आज उन्हें प्रवर्तन निदेशालय बुलाया गया है.

ये है मामला 

बता दें, टॉप्स ग्रुप को MMRDA से साइट्स की सिक्योरिटी का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला था. बतौर कॉन्ट्रैक्ट टॉप्स ग्रुप को MMRDA की साइट्स पर ध्यान देना था. इस बीच ग्रुप के एक अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जितने सिक्योरिटी गार्ड्स आधिकारिक तौर पर बताए गए थे उतने हकीकत में नहीं थे. इस वजह से टॉप्स ग्रुप को यह कॉन्ट्रैक्ट दिलवाने वाले सरनाईक की मुसीबतें बढ़ गईं. इससे पहले भी पेसे लेन-देन का मामला सामने आया था. 

पैसों के लेनदेन का मामला

प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) और उनके छोटे बेटे पुरवेश से भी पूछताछ की गई है. नवंबर 2020 में ईडी के अधिकारीयों ने सरनाईक के थाणे स्थित घर पर रेड की थी, जिसके बाद विहंग को ईडी (ED)  के ऑफिस लाया गया था. विहंग से Tops Grup और सरनाईक के करीबियों के बीच हुए पैसों लेनदेन को लेकर पूछताछ की गई थी.  

इन फिल्मों में नजर आए हैं अरमान

बता दें, अरमान जैन (Armaan Jain) फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' में नजर आए थे. इसके अलावा अरमान, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'एक मैं और एक तू' और 'माय नेम इज खान' फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं. बता दें, कपूर परिवार पहले ही मुसीबतों में घिरा हुआ है. परिवार में अरमान के मामा यानी राजीव कपूर के निधन से सभी परेशान हैं. ऐसे में अब ईडी का मामला भी सामने आ गया है. 

ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor के भाई Armaan Jain को ED ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

VIDEO

Trending news