अरमान जैन (Armaan Jain) को टॉप्स ग्रुप से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. आज वो प्रवर्तन निदेशालय पेश होने पहुंच गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) व रणबीर कपूर के कजिन और रीमा जैन के बेटे अरमान जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया था. अरमान जैन (Armaan Jain) को टॉप्स ग्रुप से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. आज वो प्रवर्तन निदेशालय पेश होने पहुंच गए हैं.
प्रवर्तन निदेशालय को अरमान से टॉप सिक्योरिटी ग्रुप के 175 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनसे आज पूछताछ कर रही है. ताजा खबरों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरमान को दूसरी बार समन किया है. इससे पहले 11 फरवरी को भी अरमान को ईडी ने समन किया था, लेकिन वह निजी कारणों का हवाला देकर ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए थे. जिस वजह से आज उन्हें प्रवर्तन निदेशालय बुलाया गया है.
Mumbai: Armaan Jain reaches Enforcement Directorate (ED)
office. He has been summoned by ED in an alleged money laundering case. pic.twitter.com/upDGQH0n1A— ANI (@ANI) February 17, 2021
बता दें, टॉप्स ग्रुप को MMRDA से साइट्स की सिक्योरिटी का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला था. बतौर कॉन्ट्रैक्ट टॉप्स ग्रुप को MMRDA की साइट्स पर ध्यान देना था. इस बीच ग्रुप के एक अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जितने सिक्योरिटी गार्ड्स आधिकारिक तौर पर बताए गए थे उतने हकीकत में नहीं थे. इस वजह से टॉप्स ग्रुप को यह कॉन्ट्रैक्ट दिलवाने वाले सरनाईक की मुसीबतें बढ़ गईं. इससे पहले भी पेसे लेन-देन का मामला सामने आया था.
प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) और उनके छोटे बेटे पुरवेश से भी पूछताछ की गई है. नवंबर 2020 में ईडी के अधिकारीयों ने सरनाईक के थाणे स्थित घर पर रेड की थी, जिसके बाद विहंग को ईडी (ED) के ऑफिस लाया गया था. विहंग से Tops Grup और सरनाईक के करीबियों के बीच हुए पैसों लेनदेन को लेकर पूछताछ की गई थी.
बता दें, अरमान जैन (Armaan Jain) फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' में नजर आए थे. इसके अलावा अरमान, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'एक मैं और एक तू' और 'माय नेम इज खान' फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं. बता दें, कपूर परिवार पहले ही मुसीबतों में घिरा हुआ है. परिवार में अरमान के मामा यानी राजीव कपूर के निधन से सभी परेशान हैं. ऐसे में अब ईडी का मामला भी सामने आ गया है.
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor के भाई Armaan Jain को ED ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
VIDEO