Kareena Kapoor के लाडले की चौंधयाती आंखें देख गुस्से में लाल हुई बुआ, सुना दी खरी-खोटी
Advertisement
trendingNow11011952

Kareena Kapoor के लाडले की चौंधयाती आंखें देख गुस्से में लाल हुई बुआ, सुना दी खरी-खोटी

करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने बेटे जेह अली खान के साथ अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के घर पहुंची थीं. इस दौरान पैपराजी के तस्वीर खींचने की वजह से जेह काफी अनकंफर्टेबल नजर आया, जिसे देख उनकी बुआ गुस्से में लाल हो गईं. 

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाल ही में बेटे जेह को लेकर अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के घर नजर आई थीं. इस दौरान पैपराजी ने जेह की भर-भरकर तस्वीरें खीची थीं. जेह के भी वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. लेकिन इस पर जेह की बुआ काफी नाराज हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पैपराजी को लताड़ लगाई.

  1. जेह की आंख पर पड़ रही थी रोशनी
  2. गुस्से से लाल हुई बुआ
  3. सुनाई खरी खोटी

सबा अली खान का गुस्सा

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बच्चे तैमूर (Taimur Ali Khan) और जेह पैपराजी के फेवरेट हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं. लोग दोनों बच्चों की तस्वीरें देखना पसंद करते हैं. जेह जब भी अपनी मम्मी करीना कपूर या नैनी के साथ नजर आते हैं, उनके आसपास कैमरे ही कैमरे होते हैं. लेकिन, पैपराजी के इस व्यवहार पर सैफ अली खान की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) ने निराशा जताई है. सबा ने एक वीडियो शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है.

जेह के चेहरे पर पड़ रही थी फ्लैश

सबा अली खान (Saba Ali Khan)  ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फोटोग्राफर्स नैनी को बार-बार बुला रहे हैं ताकि जेह की तस्वीर ली जा सके. वहीं, जेह के चेहर पर तस्वीर के लिए फ्लैश का भी इस्तेमाल बार-बार किया जा रहा है.

fallback

फोटोग्राफर्स को लगाई डांट

इस वीडियो को स्टोरी में पोस्ट करते हुए सबा ने फोटोग्राफर्स को डांट लगाई है. उन्होंने लिखा है, ‘क्या मीडिया ये चाहती है? एक बच्चे को टॉर्चर किया जाए? चेजिंग? इस वीडियो को देखिए. स्टॉप, वो बच्चा है.’ इसके पहले सोहा अली खान की बेटी इनाया की बर्थडे पार्टी के मौके पर जेह के साथ एक तस्वीर शेयर की थी.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba (@sabapataudi)

 

सबा का पोस्ट

इस तस्वीर में सबा अली खान जेह को गोद में ली हुईं थीं. उन्होंने लिखा था, ‘जेह…माई जान..मिसिंग माई मंचकिन. लव यू माई डंपलिंग..हमेशा तुम्हें प्रोटेक्ट करूंगी. मुझे लगता है कि उसे मेरी ईयरिंग पसंद है. वो इसे खींचना चाह रहा है.’

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस ने टीशर्ट ऊपर चढ़ाकर बाथरूम में खींच ली ऐसी फोटो, शर्म से लाल हो जाएंगे आप!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news