वेब सीरीज 'मेंटलहुड' को लेकर क्यों नर्वस हैं करिश्मा कपूर, बताई ये वजह
Advertisement
trendingNow1652242

वेब सीरीज 'मेंटलहुड' को लेकर क्यों नर्वस हैं करिश्मा कपूर, बताई ये वजह

अभिनेत्री करिश्मा कपूर लंबे समय बाद वेब सीरीज 'मेेंटलहुड' से वापसी कर रही हैं. 

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

मुंबई: अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को लगता है कि बच्चों के साथ बातचीत करना महत्वपूर्ण है. करिश्मा ने कहा, बच्चों के लिए सबसे जरूरी बात है कि हम उनसे बात करें. करिश्मा अपनी नई वेब सीरीज 'मेंटलहुड' (Mentalhood) से अभिनय में वापसी कर रही हैं. यह सीरीज दर्शकों को मातृत्व से जुड़े पहलुओं के बारे में बताएगी. 

  1. वेब सीरीज से वापसी कर रही हैं करिश्मा 
  2. आज स्ट्रीम होगी 'मेंटलहुड
  3. उत्साहित और नर्वस हैं करिश्मा 

करिश्मा ने यह भी बताया कि बच्चों के लिए कैसे खाना बनाना चाहिए. उन्होंने कहा, अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे भी कम उम्र में बहुत कुछ करें, तो आपको घर का खाना दिलचस्प बनाना होगा. 'मेंटलहुड' 11 मार्च यानी आज जी 5 और अल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगी. 

इसकी कहानी मांओं से जुड़ी हुई है. करिश्मा ने पहले भी कहा था कि वो इसे लेकर जितनी उत्साहित हैं, उतनी ही नर्वस भी हैं. इस सीरीज में मांओं की मल्टीटास्किंग प्रवृत्ति को दिखाया गया है कि किस तरह से बच्चों का पालन-पोषण हर संभावित बेहतर तरीके से करने के साथ-साथ वे और भी कई जिम्मेदारियों का भार उठाती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Boss up #mentalhood Outfit - @leoandlin Styled - @stylebyami MuH - @kritikagill Photography - @kvinayak11

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

हाल ही में मेंटलहुड की स्क्रीनिंग के दौरान करिश्मा की बहना करीना ने कहा था कि वो उनके साथ काम करना चाहती हैं, लेकिन अभी तक कोई ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली है. 'मेंटलहुड' से करिश्मा कपूर लम्बे समय बाद एक्टिंग में वापसी कर रही हैं. करीना का मानना है कि फ्रैंस बेसब्री से करिश्मा की वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news