'टाइगर 3' फिल्म के सेट से तस्वीरें लीक हो गई हैं. जिसमें कैटरीना कैफ और सलमान खान घायल नजर आए.
Trending Photos
नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मच अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में चल रही है. इस बीच इन दोनों सितारों की सेट से तस्वीर लीक हो गई हैं जो कि वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में सलमान-कैटरीना बुरी हालत में दिखे.
'टाइगर 3' (Tiger 3) के सेट से जो तस्वीरें लीक हुई हैं उसमें कैटरीना कैफ और सलमान खान घायल नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर कई चोटें लगी हैं यहां तक कि सलमान खान (Salman Khan) के चेहरे से खून टपकता हुआ नजर आ रहा है.
ये तस्वीर 'टाइगर 3' के सेट की है जहां पर कैटरीना और सलमान स्टंट करते नजर आए. इन तस्वीरों में कैटरीना कॉम्बैट वेस्ट और जींस पहने दिख रही हैं तो वहीं सलमान खान टी-शर्ट के साथ ट्राउजर में नजर आए. इन दोनों को ऐसे देखकर लग रहा है कि इस फिल्म में भी दर्शकों को एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा.
On set pic of #Tiger3
Salman Khan LookBiggest war Film loading...#SalmanKhan
pic.twitter.com/BYsyJrjxr7— SRK Universe (@Srkians_77) February 17, 2022
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल्ली पहुंचते ही सेल्फी शेयर की थी. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- 'विंटर सन.' इस तस्वीर में कैटरीना सफेद रंग की टी शर्ट पहनी हुई और गीले बालों में दिखीं. जिसमें उनका लुक्स बेहद कातिलाना लगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में 'टाइगर 3' (Tiger 3) फिल्म का आखिरी लास्ट आउटडोर शेड्यूल पूरा किया जाएगा. जिसमें करीब 10 से 12 दिनों तक फिल्म की शूटिंग होगी. खबरों की मानें तो इस मचअवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' को तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया सहित कई देशों में शूट किया गया है.
यह भी पढ़ें- सीढ़ियों पर खड़े होकर बोल्ड पोज देने लगीं उर्वशी रौतेला, बढ़ा इंटरनेट का पारा!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंZee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें