अक्षय कुमार की 'केसरी' ने रिलीज के पहले ही जाहिर कर दिया है कि यह बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई करेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड में देशभक्ति पर बन रही फिल्मों के लिए अक्षय कुमार सबसे पसंदीदा हीरो बने हुए हैं. सारागढ़ी के युद्ध पर उनकी अगली फिल्म 'केसरी' का ट्रेलर पहले ही यू-ट्यूब पर धमाल मचा चुका है. इसी बीच अक्षय कुमार और परिणिति चोपड़ा की इस फिल्म का पहना गाना 'सानू कहंदी' रिलीज कर दिया गया है. गाना रिलीज होता ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
'सानू कहंदी' को रोमी और बृजेश शंडल्ल्य ने आवाज दी है और इसका संगीत तनिष्क बागची ने दिया है. गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं.
The first song from #Kesari, #SanuKehndi is out now - https://t.co/4talDWKg5Z @akshaykumar @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany #Romy #BrijeshShandilya #Kumaar @tanishkbagchi @azeem2112
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) February 27, 2019
अक्षय कुमार की 'केसरी' ने रिलीज के पहले ही जाहिर कर दिया है कि यह बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई करेगी. जांबाज सैनिकों के हौसले की कहानी 'केसरी' का ट्रेलर आपको सिनेमा हाल तक खींच लाने के लिए काफी है. वहीं फिल्म में अक्षय कुमार का होना फिल्म को हिट कराने की गारंटी है.
An incredible true story of valour, sacrifice & bravery - told like never before! #KesariTrailer out now - https://t.co/YM4bfVW2Zy@akshaykumar @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ #Kesari
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) February 21, 2019
बता दें कि 122 साल पहले 21 सिखों ने 10 हजार अफगानी हमलावरों से लड़ाई लड़ी थी. यह सारागढ़ी की जंग 1897 में 12 सितंबर को लड़ी गई थी. 'केसरी' उन्हीं की कहानी है जो 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि यह फिल्म जिस सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. वह भारतीय सैन्य इतिहास में काफी महत्वपूर्ण है. जंग जीतने के बाद इन सभी सैनिकों को इंडियन ऑर्डन ऑफ मेरिट से नवाजा था.