Kiara Advani Brother: लुक, स्टाइल में देते हैं जीजू Sidharth Malhotra को टक्कर, 27 साल के मिशाल आडवाणी की कम नहीं फैन फोलोइंग
Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी करने जा रहे हैं लिहाजा दोनो का परिवार जैलसमेर पहुंच चुका है. ये पहला मौका है जब इनकी फैमिली यूं एक साथ पब्लिकली नजर आई हो. ऐसे में हर किसा का ध्यान खींच लिया है कियारा के भाई मिशाल आडवाणी ने.
Trending Photos

Kiara Sidharth Wedding: इस वक्त बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के फैंस की निगाहें भी कियारा-सिद्धार्थ की शादी पर टिकी हैं. दूल्हा-दुल्हन जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हैं और उनके साथ मौजूद है उनका पूरा परिवार भी. वहीं परिवार की बात हो रही है तो कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी (Mishaal Advani) का जिक्र कर लेते हैं जो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब छा गए हैं. खासतौर से अपने लुक और स्टाइल को लेकर. वो भी ऐसे कि जीजू सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को भी पूरी टक्कर दे रहे हैं.