सामने आया फैन के फोन को फेंकने का सच, Ranbir Kapoor ने इस वजह से की थी ये हरकत!
topStories1hindi1547841

सामने आया फैन के फोन को फेंकने का सच, Ranbir Kapoor ने इस वजह से की थी ये हरकत!

Viral Video: एक दिन पहले ही एक वीडियो तेजी से वायरल हुई जिसमें रणबीर कपूर ने एक फैन का फोन गुस्से में फेंक दिया था जिसके बाद से ही रणबीर कपूर के एटीट्यूड के खूब चर्चे हो रहे थे. अब इसके पीछे का असल कारण सामने आ गया है. 

सामने आया फैन के फोन को फेंकने का सच, Ranbir Kapoor ने इस वजह से की थी ये हरकत!

Ranbir Kapoor Viral Video: रणबीर कपूर काफी कूल और सहज रहते हैं. खासतौर से मीडिया के सामने ना तो उन्हें कभी गुस्सा करते हुए देखा गया है और ना ही चिल्लाते हुए. वो सहजता से तस्वीरें क्लिक करवाकर निकल जाते हें और पैपराजी के साथ एक फ्रेंडली रिलेशन शेयर करते हैं. लेकिन एक दिन पहले रणबीर अपना आपा खो बैठे वो भी सारे कैमरों के सामने. शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुई जिसमे एक फैन रणबीर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था एक्टर भी बिना ना नुकर किए राजी हो गए लेकिन बार-बार क्लिक करने के बाद भी फोटो ना खिंची तो रणबीर ने गुस्से में आकर फैन का फोन ही फेंक दिया था. 


लाइव टीवी

Trending news