पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी के चलते कई लोगों की जान रोजाना जा रही है. फिल्मी दुनिया से भी किसी ना किसी के निधन की खबर आ ही जाती है. दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार ललित बहल (Lalit Behl) का कोरोना से संक्रमित होने की वजह से निधन हो गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते देश में रोजाना कई लोगों की मौत हो रही है. फिल्मी जगत में भी आए दिन किसी ना किसी के निधन की खबर सामने आ रही है. दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार ललित बहल (Lalit Behl) का कोरोना से संक्रमित होने की वजह से निधन हो गया.
ललित बहल (Lalit Behl) के बेटे कनु बहल ने उनके निधन की जानकारी दी. कनु ने कहा कि 'शुक्रवार दोपहर उनका निधन हो गया. उन्हें हृदय संबंधी दिक्कतें थीं और फिर कोविड ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं. उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था जो गंभीर था. उनकी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं ने इसे और मुश्किल कर दिया.'
ललित बहल (Lalit Behl) का थिएटर से गहरा रिश्ता था. उन्होंने दूरदर्शन के कई सीरियल में काम किया था. उन्होंने 'तपिश' (Tapish), 'आतिश' (Aatish) और 'सुनहरी जिल्द' (Sunehri Jild) का निर्देशन और निर्माण किया. इसके अलावा उन्होंने सीरियल 'अफसाने' (Afsaane) में एक्टिंग भी की थी.
ललित बहल (Lalit Behl) फिल्म 'तितली' और 'मुक्ति भवन' (Mukti Bhawan) में नजर आए थे. 'तितली' का निर्देशन उनके बेटे ने किया था. ललित ने अमेजॉन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज 'मेड इन हेवेन' (Made In Heaven) में भी काम किया. 2019 में उनकी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें- कोरोना को हराकर Sonu Sood फिर काम पर, एक मजदूर के लिए बने मसीहा, किया ये काम
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें