जब घर के एक शख्स ने जहर दिया लता मंगेशकर को, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow11728798

जब घर के एक शख्स ने जहर दिया लता मंगेशकर को, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड की आन बान और शान रह चुकीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और गाने आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. उनके निधन के बाद, उनके जीवन के कई पहलू सामने आए,और उनमें से सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि उन्हें उनके घर में कोई धीरे-धीरे जहर देकर मारने की कोशिश कर रहा था. ये सुनकर आप सभी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. 

जब घर के एक शख्स ने जहर दिया लता मंगेशकर को, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

Lata Mangeshkar: बॉलीवुड की आन बान और शान रह चुकीं लता मंगेशकर आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और गाने आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. उनकी मृत्यु 6 फरवरी साल 2022 में हुई थी. उनकी मृत्यु से बॉलीवुड को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. लता मंगेशकर को स्वर कोकिला के रूप में भी जाना जाता है. उनकी आवाज उनकी पहचान थी. हर सिंगर उनकी जैसी आवाज निकालने की कोशिश करता है लेकिन कोई भी सिंगर लता जैसी आवाज में गाना नहीं गा सकता.

जहर देकर मारने की कोशिश की थी

एक बार एक इंटरव्यू के दौरान लता मंगेशकर ने कहा था , "मेरी आवाज ही पहचान है..." और वह कितनी सही थीं?! लता मंगेशकर के गाने हमारे दिलों में आज भी जिंदा हैं, और इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम लता मंगेशकर के निधन से कभी उबर पाएंगे. उनके निधन के बाद, उनके जीवन के कई पहलू सामने आए,और उनमें से सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि उन्हें उनके घर में कोई धीरे-धीरे जहर देकर मारने की कोशिश कर रहा था. ये सुनकर आप सभी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. 

हरे रंग की उल्टी होती थी

लता मंगेशकर ने बताया था कि एक दिन, "मेरे पेट में बहुत दर्द होने लगा और फिर मैंने उल्टी करना शुरू कर दिया. जिसे देखकर मैं काफी डर गई क्योंकि मेरी उल्टी हरे रंग की थी. जब डॉक्टर आए और वो एक्स-रे मशीन भी घर ले आए क्योंकि मैं उस वक्त चल नहीं सकती थी. उन्होंने जब मेरे पेट का एक्स-रे किया तब उन्होंने बताया कि कोई मुझे धीरे-धीरे कर जहर दे रहा है. ऐसे में लता मंगेशकर और उनकी बहन उषा मंगेशकर को अपने नौकर पर शक हुआ तो उन्होंने नौकर को कहा कि लता दीदी के लिए कुछ भी न बनाए और वो उनके खाने पीने का खुद ध्यान रखेंगी. जिसके तुरंत बाद ही वो नौकर बिना कुछ बताए काम छोड़कर चला गया. तब हमे समझ आया कि इस शख्स को किसी ने हमारे घर भेजा था, वो कौन था और उसे किसने भेजा था, इस बात का पता हमें कभी नहीं चल पाया"

 

Trending news