रिटायरमेंट की अफवाहों पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को आया गुस्सा, कहा...
Advertisement

रिटायरमेंट की अफवाहों पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को आया गुस्सा, कहा...

सोशल मीडिया पर लताजी का गाया हुआ मराठी गाना 'अता विश्व्याछा कसां' पोस्ट किया गया है, जिसका अर्थ है 'अब आराम का समय है'

रिटायरमेंट की अफवाहों पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को आया गुस्सा, कहा...

नई दिल्ली: इंटरनेट की दुनिया और सोशल मीडिया की जितनी खूबियां हैं उतनी ही कमजोरियां भी. अफवाहों को फैलाने वालों के लिए ये सब वैसे ही हैं जैसे बंदर के हाथ उस्तरा. इन दिनों सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के रिटायरमेंट की खबर ने उनके फैंस को दुखी कर दिया. लेकिन लता मंगेशकर का कहना है कि उनकी रिटायरमेंट की खबरें फर्जी हैं और वह अपनी अंतिम सांस तक गाती रहेंगी. 

सोशल मीडिया पर लताजी का गाया हुआ मराठी गाना 'अता विश्व्याछा कसां' पोस्ट किया गया है, जिसका अर्थ है 'अब आराम का समय है'. इस गाने को लताजी की रिटायरमेंट से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे उनके प्रशंसकों में मायूसी है. सुनिए यह गीत...

 

लताजी ने एक खास बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की और क्यों? मुझे यह किसी खाली बैठे बेवकूफ आदमी का काम लगता है. दो दिन पहले मुझे अचानक मेरी रिटायरमेंट को लेकर संदेश और फोन आने शुरू हो गए.'

fallback

लता जी हैरान हैं कि ये खबरें कहां से आई. उन्होंने कहा, "मुझे पता चला कि मेरे मराठी गीतों में से एक 'अता विश्व्याछा कसां' को मेरे अलविदा कहने के गीत के रूप में देखा जा रह है. लेकिन मैंने पांच साल पहले उस गीत को गाया था! 2013 में, इस गीत को लेकर संगीत निर्देशक सलील कुलकर्णी मेरे पास आए. मैं इसे मुख्य रूप से गायन करने पर सहमत हुई क्योंकि यह प्रसिद्ध कवि बालकृष्ण भगवंत बोरकर ने लिखा था. मैंने कभी उनकी कविता नहीं गाई थी. मुझे क्या पता था कि पांच साल बाद शरारती दिमाग वाले लोग इसे मेरी रिटायरमेंट से जोड़ेंगे.'

लातजी ने अपने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि उनकी रिटायरमेंट की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक गाती रहेंगी. 

इनपुट IANS से भी

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news