लोकसभा चुनाव में हार के बाद स्मृति ईरानी ने शेयर किया पहला पोस्ट, बताया कैसा है जोश?
Advertisement
trendingNow12279994

लोकसभा चुनाव में हार के बाद स्मृति ईरानी ने शेयर किया पहला पोस्ट, बताया कैसा है जोश?

Smriti Irani Loksabha Chunav 2024 Result: एक्ट्रेस और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट किया और बताया कि अब उनका जोश कैसा है? 

लोकसभा चुनाव 2024 में हार के बाद स्मृति ईरानी का पहला पोस्ट वायरल

Smriti Irani Loksabha Chunav 2024 Result: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की स्मृति ईरानी को लोकसभा चुनाव 2024 में हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के किशोरी लाल को 5,39,228 वोट मिले, जबकि ईरानी को 3,72,032 वोट मिले. अपनी इस हार के बाद स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने हार के बाद कहा कि वह अमेठी में लोगों की सेवा करना जारी रखेंगी. बता दें कि 2019 में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उनके गढ़ अमेठी में करारी शिकस्त दी थी. और अबकी बार यानी 2024 में उन्हें अमेठी सीट से पहले नॉन गांधी लीडर किशोरी लाल शर्मा से 1,67,196 वोटों से हार का सामना करना पड़ा.

कंगना रनौत को मिला विनिंग सर्टिफिकेट, लोकसभा चुनाव डेब्यू में मारी बड़ी बाजी; VIDEO

'आज जश्न मनाने वालों को बधाई'
हालांकि, इस हार के बाद भी स्मृति ईरानी का जोश कम नहीं हुआ. स्मृति ईरानी ने आज जश्न मनाने वालों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, ''जीवन ऐसा ही है...मेरे जीवन का एक दशक एक गांव से दूसरे गांव तक जाना, जिंदगी बनाना, आशा और आकांक्षाओं का पोषण करना, बुनियादी ढांचे पर काम करना - सड़कें, नाली, खड़ंजा, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और बहुत कुछ.''

Lok Sabha Result: भोजपुरी के 2 सुपरस्टार हारे तो 3 बंगाली एक्ट्रेस ने गाड़ा झंडा, हेमा से कंगना तक, जानें लोकसभा चुनाव में सेलेब्स का रिपोर्ट कार्ड

'जोश कैसा है?' पूछने वालों को स्मृति ईरानी का जवाब
स्मृति ईरानी ने आगे लिखा, ''हार और जीत में जो लोग मेरे साथ खड़े रहे, मैं उनका सदैव आभारी हूं. आज जश्न मनाने वालों को बधाई. और यह पूछने वालों से कि 'जोश कैसा है?' मैं कहती हूं- 'ये अभी भी हाई है सर...'

fallback

30 सालों के काम सिर्फ 5 साल में किए पूरे
हार के बाद मंगलवार, 4 जून का प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति ईरानी ने कहा, ''मैं उन सभी भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने अत्यंत समर्पण और निष्ठा के साथ निर्वाचन क्षेत्र और पार्टी की सेवा में काम किया है. आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और (उत्तर प्रदेश) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आभारी हूं कि उनकी सरकार ने 30 वर्षों के लंबित कार्यों को केवल 5 वर्षों में पूरा किया है.''

2003 में ली थी राजनीतिक एंट्री
1998 में मिड इंडिया पेजेंट में हिस्सा लेने वाली स्मृति ईरानी ने साल 2000 में टीवी सीरियर आतिश और हम हैं कल आज और कल के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन स्मृति को पॉपुलैरिटी एकता कपूर के धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू से मिली. एक्टिंग करियर के साथ-साथ स्मृति ईरानी ने 2003 में बीजेपी ज्वॉइन कर अपने राजनीतिक करियर की भी शुरुआत की.उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ली और दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ा था.

Trending news