Love Aaj Kal 2 की एक्ट्रेस ने रचाई शादी, कास्टिंग डायरेक्टर संग लिए सात फेरे; Photo वायरल
Advertisement
trendingNow12213204

Love Aaj Kal 2 की एक्ट्रेस ने रचाई शादी, कास्टिंग डायरेक्टर संग लिए सात फेरे; Photo वायरल

Arushi Sharma Wedding: 'लव आजकल 2' स्टार आरुषि शर्मा ने कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत संग शादी कर ली है. एक्ट्रेस की ड्रीमी वेडिंग की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 

आरुषि शर्मा की शादी

Arushi Sharma-Vaibhav Vishant Wedding: इम्तियाज अली डायरेक्टेड 'लव आजकल 2' में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ अपनी मासूमियत से फिल्मी फैंस का दिल जीतने वालीं आरुषि शर्मा ने शादी कर ली है. आरुषि शर्मा (Arushi Sharma) ने कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत से शादी करके अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है. आरुषि और वैभव की इंटीमेट वेडिंग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीर सामने आने के बाद से फैंस ने बधाईयों की झड़ी लगा दी है. 

आरुषि ने वैभव संग लिए सात फेरे

आरुषि शर्मा (Arushi Sharma Husband) और वैभव विशांत की वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में आरुषि पेस्टल पिंक हैवी वर्क वाला लहंगा पहने दिख रही हैं, तो वहीं उनके दूल्हे राजा वैभव ने पिंक कलर की पगड़ी के साथ व्हाइट पर सिल्वर वर्क वाली शेरवानी पहनी है. आरुषि और वैभव तस्वीर में गले में वरमाला पहने नजर आ रहे हैं और कपल पर गुलाब की पंखूड़ियों की बरसात हो रही है. आरुषि शर्मा और वैभव की ड्रीमी वेडिंग की फोटो पर फैंस जमकर बधाईयां दे रहे हैं.  

​Ranbir Kapoor साल 2026 में शूट करेंगे एनिमल 2, संदीप रेड्डी वांगा ने फैंस से सीक्वल को लेकर किया ये वादा 

आरुषि शर्मा का वर्कफ्रंट

आरुषि शर्मा (Arushi Sharma Movies) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2015 में इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' में एक छोटे से रोल से डेब्यू किया था. फिर एक्ट्रेस इम्तियाज अली डायरेक्टेड 'लव आजकल' (2020) में कार्तिक आर्यन के किरदार रघु सिंह की एक्स-लवर के रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म से एक्ट्रेस को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. आरुषि शर्मा आखिरी बार स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स ड्रामा फिल्म 'जादूगर' और सीरीज 'काला पानी' (2023)  में दिखाई दी थीं. 

आखिर बंगला छोड़ फ्लैट में क्यों रह रहे हैं इमरान खान? कुकिंग-सफाई समेत खुद करते हैं सारे काम

Trending news