15 मई 1967 को जन्मीं खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया लेकिन संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ इनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. असल जिंदगी में भी माधुरी का नाम संजय के साथ जुड़ चुका था लेकिन समय के साथ ये जोड़ी टूट गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी हैं. आज वो अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं. माधुरी ने कई हिट फिल्में दीं, कई एक्टर्स के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती थी. लेकिन इस सक्सेसफुल एक्ट्रेस का विवादों से भी खूब नाता रहा. आज हम माधुरी (Madhuri Dixit Birthday) के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी उस प्रेम कहानी के बारे में जो अधूरी रह गई.
यूं तो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा लेकिन सबसे ज्यादा उनके चर्चे संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ अफेयर को लेकर हुए. संजय दत्त और माधुरी (Madhuri Dixit Movies) फिल्म 'साजन' में एक-दूसरे के करीब आए. लेकिन मुंबई बम धमाकों में संजय का नाम आने से माधुरी ने उनसे दूरी बना ली और ये रिश्ता यहीं खत्म हो गया.
यासीर अहमद की संजय दत्त (Sanjay Dutt) पर लिखी गई बुक 'संजय दत्त: द क्रेजी अनटोल्ड लव स्टोरी ऑफ बॉलीवुड बैड बॉय' में संजय-माधुरी (Sanjay Madhuri Affair) के अफेयर का जिक्र किया गया है. किताब में बताया गया है कि संजय दत्त की पत्नी ऋचा तक कैसे एक्टर के अफेयर की खबर पहुंची. लिखा है- जब ऋचा न्यूयॉर्क में थी तब उन्हें पति के माधुरी संग अफेयर की खबर मिली. उन दिनों वे न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही थीं. पति के अफेयर के बारे में जानकर ऋचा बेचैन हो गईं और वे किसी भी तरह से भारत आकर अपनी शादी को बचाना चाहती थीं. ऋचा मुंबई वापस आई भीं लेकिन तब तक संजय मन ही मन किसी और को अपना मान चुके थे. ऋचा वापस विदेश चली गईं और वहां कैंसर से उनकी मौत हो गई.
ऋचा की मौत के बाद संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नाम मुंबई बम धमाकों में आया और यहीं से माधुरी और संजय (Madhuri Sanjay Relationship) का रिश्ता खत्म होने लगा. संजय दत्त (Sanjay Dutt) पर लिखी राम कमल मुखर्जी की किताब Sanjay Dutt: One Man Many Lives के मुताबिक उस दौर में अखबारों में कई खबरें छपी थी. एक खबर में लिखा था कि संजय दत्त ने जेल से माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से फोन में बात करने की कोशिश की थी. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने जैसे ही संजय दत्त की आवाज सुनी तो उन्होंने फोन पटक दिया.
साल 1999 में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अमेरिका स्थित डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली और अमेरिका जाकर बस गईं. लेकिन लंबे समय के बाद माधुरी (Madhuri Dixit) ने फिर इंडस्ट्री में दस्तक दी. माधुरी और संजय (Madhuri Sanjay Film) के बीच आई खट्टास शायद समय के साथ कम हो गई थी तभी तो दोनों एक बार फिर साथ नजर आए साल 2019 में फिल्म 'कलंक' की स्टारकास्ट के रूप में.
यह भी पढ़ें- Paresh Rawal ने शेयर की अपनी मौत की खबर, फैंस को आया गुस्सा