यौन उत्पीड़न मामले में फंसे Mahesh Bhatt, कहा- 'मेरा कोई लेना देना नहीं'
Advertisement
trendingNow1731182

यौन उत्पीड़न मामले में फंसे Mahesh Bhatt, कहा- 'मेरा कोई लेना देना नहीं'

राष्ट्रीय महिला आयोग ने महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) को नोटिस जारी किया था. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की चेयरपर्सन रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt), मौनी रॉय (Mouni Roy) के अलावा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), रणविजय सिंह (Ranvijay singh) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) को कथित तौर पर लड़कियों का शोषण (exploitation) करने वाली मॉडलिंग फर्म (Modeling firm) को बढ़ावा देने के लिए नोटिस (Notice) जारी किया था. इस मामले पर अब महेश भट्ट ने जवाब दिया है.

महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और उनके होम प्रॉडक्शन (Home production) विशेष फिल्म्स (Films) की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि महेश भट्ट का आईएमजी वेंचर्स (IMG Ventures) कंपनी के साथ कोई लेना-देना नहीं है. उनका नाम बिना सहमति के कंपनी ने इस्तेमाल किया. महेश भट्ट ने पोस्ट में लिखा, 'मैं राष्ट्रीय महिला आयोग को सलाम करता हूं कि उन्होंने ऐसी कुछ संस्थाओं को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की है जो इंडस्ट्री में महिलाओं के संग यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देती हैं. इस बात के लिए मैं महिला आयोग का आभारी हूं. मैं आज अपने ऊपर लगे आरोपों के संदर्भ में आयोग के सामने हाजिर हुआ. आईएमजी वेंचर्स ने नवंबर 2020 में अपने प्रमोशनल इवेंट मिस्टर और मिसेज ग्लैमर 2020 में मेरे नाम का इस्तेमाल किया और मुझे आमंत्रण दिया कि मैं इवेंट का हिस्सा बनूं.'

ये भी पढ़ें- अजय देवगन की इस एक्‍ट्रेस ने की गुपचुप सगाई? फैंस को शादी का इंतजार

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vishesh Films (@visheshfilms) on

महेश भट्ट ने आगे लिखा है, 'मैं आयोग की चेयरपर्सन को स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे इस इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर अमंत्रित किया गया था लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मैंने इसके लिए मना कर दिया था. इस इवेंट के लिए मैंने किसी भी प्रकार का कोई एग्रीमेंट (Agreement) नहीं किया था. लेकिन कंपनी ने मेरी सहमति के बिना मेरे नाम का इस्तेमाल किया. जब मैंने इस बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने इसके लिए मुझसे माफी मांगी इसके बाद मेरी तस्वीर और नाम को हर जगह से हटा दिया गया.'

उन्होंने अंत में कहा, '71 वर्ष की उम्र में मैं ज्ञान को साझा करने और सामाजिक कामों में योगदान करने में विश्वास रखता हूं. तीन बेटियों का पिता हूं और इस धर्मयुद्ध में पूरे सहयोग के लिए तैयार हूं.' बता दें कि, महेश भट्ट पर आरोप है कि वो एक ऐसी निजी कंपनी का प्रचार कर रहे हैं जिसपर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का केस चल रहा है.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news