BOX OFFICE पर बरकरार है 'मर्दानी 2' का जलवा, पहले वीकेंड पर बटोरे इतने करोड़!
आंकड़े बता रहे हैं कि एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मर्दानी 2 (Mardaani 2)' फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बनाए रखा है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'मर्दानी 2 (Mardaani 2)' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. फिल्म ने जहां पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग की वहीं अब आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बनाए रखा है.
फिल्म 'मर्दानी 2 (Mardaani 2)' में रेपिस्ट को सजा दिलाने के लिए जंग लड़ने वाली पुलिस अफसर 'शिवाजी शिवानी रॉय' का किरदार निभाकर रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) अब बॉक्स ऑफिस पर छा चुकी हैं. फिल्म ने पहले दिन 3.80 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं दूसरे दिन दमदार उछाल के साथ 6.55 करोड़ रुपए कमाए. वहीं अब वीकेंड पर फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह कायम की है.
#Mardaani2 has a power-packed weekend... Admirable growth on Day 2 and 3 demonstrates power of solid content... Solid trending indicates, #Mardaani2 should stay strong on weekdays... . #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 16, 2019
फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को दूसरे दिन से ज्यादा कलेक्शन करते हुए 7.80 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद अब फिल्म की टोटल कमाई 18.15 करोड़ रुपए हो चुकी है. फिल्म की हर दिन बढ़ती कमाई बता रही है कि लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है. वहीं यह फिल्म अब इस वीकेंड के बाद रानी मुर्खजी की अब तक की सबसे बड़ी वीकेंड कमाई वाली फिल्म बन चुकी है.
#RaniMukerji versus #RaniMukerji...
2019: #Mardaani2 #India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) December 16, 2019
बता दें कि इस फिल्म में को यशराज बैनर के तले बनाया गया है वहीं गोपी पुथरन ने इसका निर्देशन किया है. फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के साथ राजेश शर्मा (Rajesh Sharma), श्रुति बापना (Shruti Bapna), विक्रम सिंह चौहान (Vikram Singh Chauhan), दीपिका अमीन (Deepika Amin) ने भी काफी अहम किरदार निभाए हैं. राजेश शर्मा ने हर बार की तरह इस बार भी अपने किरदार में जान डाली है. वहीं डॉक्टर के किरदार में श्रुति बापना काफी दमदार लगी हैं.
ये वीडियो भी देखें:
बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें