माशाल्लाह से डू यू वन्ना पार्टनर: इन लोकप्रिय गानों से हमेशा आपके दिल में रहेंगे Wajid Khan
Advertisement
trendingNow1689262

माशाल्लाह से डू यू वन्ना पार्टनर: इन लोकप्रिय गानों से हमेशा आपके दिल में रहेंगे Wajid Khan

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान (Wajid Khan) अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके कुछ गाने ऐसे हैं जो उन्हें हमेशा आपके दिलों में जिंदा रखेंगे. ये गाने सुनकर आप हर बार वाजिद खान को याद करेंगे. तो आइए सुनते हैं वाजिद खान के टॉप 10 गाने...

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान (Wajid Khan) का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. वाजिद को 31 मई की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वाजिद के निधन के साथ ही दो संगीतकार भाइयों की बेताज जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है. साजिद-वाजिद (sajid-wajid) ने सबसे पहले 1998 में आई सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.  उनकी मौत की खबर के बाद से ही उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड के सितारों सभी सदमे में हैं. लेकिन उनके कुछ गाने ऐसे हैं जो उन्हें हमेशा आपके दिलों में जिंदा रखेंगे. ये गाने सुनकर आप हर बार वाजिद खान को याद करेंगे. तो आइए सुनते हैं वाजिद खान के टॉप 10 गाने...

  1. देर रात हुआ संगीतकार वाजिद खान का निधन
  2. 42 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
  3. किडनी इंफेक्शन का चल रहा था इलाज

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वाजिद ने दबंग, वीर, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, नो प्रॉब्लम और पार्टनर सहित कई फिल्मों में गाना गया. साजिद-वाजिद की जोड़ी ने ‘एक था टाइगर, राउड़ी राठौर, हाउसफुल-2, तुमको ना भूल पाएंगे, तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, वांटेड, मैं और मिसेज खन्ना, वीर सहित कई फिल्मों को अपने संगीत से गुलजार किया था.  

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

 

Trending news