Mouni Roy Suraj Nambiar Wedding: मौनी रॉय ने अपनी रिलेशनशिप को अब एक खूबसूरत बंधन में बांध लिया है. गुरुवार की सुबह-सुबह उन्होंने शादी रचा ली है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने आज यानी 27 जनवरी, गुरुवार को अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) संग 7 जन्मों का रिश्ता बना लिया है. इस प्यारे कपल ने सुबह-सुबह मलयाली रीति-रिवाजों के अनुसार शादी कर ली है. इस शादी की तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. दोनों ने गोवा में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच में हिंदू मलयाली परंपराओं को निभाकर शादी की है. दोनों ने इतनी सादगी से शादी की है कि लोगों का इस कपल पर प्यार आ रहा है. शादी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार की इस यादगार शादी में उनके करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया. 27 जनवरी को गोवा में धूमधाम से दोनों की शादी हुई. शादी में उनके खास दोस्त अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी, आश्का गोराड़िया सहित करीबी लोग शामिल हुए. इन मेहमानों की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं.
मौनी और सूरज कुछ सालों से एक-दूसरे के साथ डेटिंग कर रहे थे. मौनी काफी वक्त तक इस बात को सबसे छिपाने में कामयाब रहीं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों दुबई में साल 2019 में मिले थे. वहां उनकी दोस्ती हुई जो कि धीरे-धीरे रिलेशनशिप में बदल गई.
इसे भर पढ़ें: एक्ट्रेस Shweta Tiwari के बयान पर बढ़ा बवाल, हिंदू संगठन ने दी ये बड़ी धमकी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें