Mukesh Khanna को फिर आया गुस्सा, Shahrukh Khan-Ajay Devgn की लगाई क्लास
Advertisement

Mukesh Khanna को फिर आया गुस्सा, Shahrukh Khan-Ajay Devgn की लगाई क्लास

Mukesh Khanna Vs Bollywood: मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स पर भड़क गए हैं. इस बार उन्होंने अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करने के साथ-साथ एक वीडियो पोस्ट कर अपनी बात लोगों तक पहुंचाई है. 

मुकेश खन्ना, अजय देवगन और शाहरुख खान, फाइल फोटो.

नई दिल्ली: मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में वे अपने कई विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में रहे थे. अब उन्होंने एक बार फिर एक नया मुद्दा उठाया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चौनल पर एक वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो का शीर्षक 'ऊंचे लोगों की नीची पसंद' है. इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर के इस वीडियो से जुड़ी कई बाते कही हैं. 

ट्वीट कर कही ये बात

उन्होंने (Mukesh Khanna) ट्वीट में लिखा, ''बोलो जुबां केसरी, ऊंचे लोगों की पसंद, मैं यूं ही नहीं बन जाता, I AM MAN OF ALL SEASONS.' क्या है ये सब? लोगों को भ्रमित करने का खतरनाक रास्ता ! हानिकारक वस्तुओं का नाटकीय ढंग से दुष्प्रचार ! कोई नहीं रोकता इसे. न खाने वाला, न प्रचारक, न ही सरकार. किसके बाप का क्या जाता है.' बता दें, इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी ट्वीट किया है, जिसमें कई चीजों के एड पोस्टर हैं. इसमें से एक में अजय देवगन (Ajay Devgn) भी नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अजय के एड प्रोडक्ट की टैगलाइन का भी प्रयोग किया है. 

मुकेश खन्ना ने कही ये बात

इस वीडियो में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने किसी भी एक्टर का नाम नहीं लिया है, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से उन्होंने सामूहिक अपील की है. मुकेश खन्ना कहते हैं कि बच्चों और बूढ़ों के इर्द-गिर्द अब कुछ ऐसे हानिकारक पदार्थ आ चुके हैं, जिसको खाने से शरीर को नुकसान होता हैं. मुकेश खन्ना कहते हैं, ‘कई फिल्मों में एक्टर्स को स्मोकिंग करते दिखाया जाता है, कई बार हीरो धुएं के कश लगता है. कई बार एक्टर्स को शराब पीते दिखाया जाता है और सूचना के तौर पर सिर्फ नीचे छोटे अक्षरों में लिख दिया जाता है कि धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है. अपने वीडियो में ये उदहारण देते हुए मुकेश खन्ना आगे कहते हैं ये सूचना लिखकर क्या आपकी ड्यूटी खत्म हो जाती है ? उनका मानना हैं, फिल्मों में भी इन चीजों को बहुत लापरवाही के साथ दिखाया जाता है.’

सरकार से की गुजारिश

इस वीडियो में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) सरकार से भी दरख्वास्त कर रहे हैं कि सरकार भी इन प्रोडक्ट्स को सम्मति न दे. इस वीडियो में वे कहते हैं, ‘किसी ने मुझे कहा कि इन सब चीजों से जितना राजस्व मिलता है उतना किसी से नहीं मिलता. ये सुनकर मैंने उसे हैरानी से देखा और कहा कि सरकार को राजस्व की क्या चिंता भाई? सरकार के पास बहुत हैं सोर्स ऑफ इनकम. देश भर के लोग टैक्स देते हैं. उनको कमी है क्या कि शराब सिगरेट से उन्हें कमाई मिले?’ मुकेश खन्ना आगे कहते हैं इसलिए इन सब वस्तु पर टैक्स भी ज्यादा लगा देते हैं ताकि कोई आदमी इसे न खरीद सके, लेकिन जो ये पीने वाला होता है वो कहां से मानेगा? वो कहीं से भी पैसा लेकर शराब सिगरेट खरीदता है.'

एक्टर्स से की अपील

वीडियो के अंत में उन्होंने (Mukesh Khanna) कहा, ‘मुझे इस बात से ऐतराज है. मुझे शिकायत उन बड़े एक्टर्स और बड़ी हस्तियों से भी है जो ऐसे प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करते हैं. अपनी शक्ल देकर पर्सनालिटी बेच कर, मैन ऑफ एक्शन, जुबां केसरी कह कर हीरो बन जाते हैं. छोटे स्टार्स का ठीक है, लेकिन बड़े ऐसा क्यों करते हैं ? गांव में बैठा हुआ छोटा बच्चा तो शाहरुख (Shahrukh Khan) को सिगरेट पीता देख यही कहेगा कि ये अच्छी बात है. इन बड़े स्टार्स को जिम्मेदारियों का अहसास होना चाहिए.’

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने की Michael Jackson की नकल और हुए थे फेल! खुद सुनाया किस्सा

VIDEO

Trending news