सुलझ गई गुत्थी! कटप्पा ने बाहुबली को इसलिए मारा
Advertisement
trendingNow1266182

सुलझ गई गुत्थी! कटप्पा ने बाहुबली को इसलिए मारा

बॉक्स ऑफिस पर इस साल बजरंगी भाईजान और बाहुबली ने तहलका मचा दिया है। दोनों फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन कर करोड़ों रुपए बटोरे है। लेकिन इस बीच सिने प्रेमियों के जेहन में एक मासूम सा सवाल भी छोड़ दिया। सवाल यह है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

सुलझ गई गुत्थी! कटप्पा ने बाहुबली को इसलिए मारा

नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर इस साल बजरंगी भाईजान और बाहुबली ने तहलका मचा दिया है। दोनों फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन कर करोड़ों रुपए बटोरे है। लेकिन इस बीच सिने प्रेमियों के जेहन में एक मासूम सा सवाल भी छोड़ दिया। सवाल यह है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

इस सवाल को लेकर कई जवाब आने के साथ जोक भी बनते हुए दिखे। माना जा रहा है कि कटप्पा के इस शिगूफे को फिल्म के दूसरे पार्ट के सस्पेंस को देखते हुए सामने लाया गया है। लेकिन अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। इसी सिलसिले एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है

VIDEO देखने के लिए CLICK करें

Trending news