Then & Now: सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) की सुपरहिट फिलम 'मोहरा' का गाना 'ना कजरे की धार, ना मोतियों का हार' बहुत पॉपुलर हुआ था इस गाने में दिखाई देने वाली एक्ट्रेस पूनम झावर (Poonam Jhawer) तो आपको याद ही होंगी? सालों बाद पूनम का लुक काफी बदल चुका है.
Trending Photos
Poonam Jhawer: सला 1994 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील श्ट्टी (Sunil Shetty) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) स्टारर फिल्म 'मोहरा' रिलीज हुई थी. फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी खूब हिट हुए थे. इसी फिल्म में एक ऐसी एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और मासूमियत से लाखों दिलों पर राज किया. हालांकि, इसके बाद भी उन्हें अपने करियर में ज्यादा सफलता नहीं मिली जिसके बाद वो एक्ट्रेसेस गुमनामी के अंधेरे में खो गई. उस एक्ट्रेस का नाम है पूनम झावर (Poonam Jhawer). पूनम फिल्म 'मोहरा' के हिट गाने 'ना कजरे की धार, ना मोतियों का हार' में नजर आई थी जिसमें उनके साथ सुनील शेट्टी भी थे. ये गाना 90 के दशक में हर किसी की जुबां पर हुआ करता था.
मोहरा फिल्म में आईं थी नजर
पूनम झावर साल 1994 में फिल्म 'मोहरा' में सुनील शेट्टी की पत्नी के किरदार में नजर आई थीं. इसी फिल्म के गाने 'ना कजरे की धार, ना मोतियों का हार' में पूनम ने अपने इंडियन लुक के लोगों को दीवाना बना दिया था. साड़ी पहन पूनम बेहद खूबसूरत नजर आई थीं. इस फिल्म के बाद पूनम 'दीवाना हूं मैं तेरा', 'द ब्लैक एंड व्हाइट फैक्ट', 'आंच', 'आर राजकुमार' और 'ओ माय गॉड' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
इस म्यूजिक वीडियो में दिखीं पूनम
वैसे कम ही लोग जानते हैं कि 'मोहरा' के बाद पूनम कई और गानों में भी काम कर चुके हैं. पूनम 'हाय शरमाऊं' म्यूजिक वीडियो में एकदम अलग लुक में नजर आई थीं. इस गाने में पूनम ग्लैमरस लुक में दिखाई दी थीं. इस गाने में पूनम झावर का अंदाज देख हर कोई हैरान रह गया था. इतना ही नहीं कुछ लोग तो पूनम को पहचान ही नहीं पाए. खैर, पूनम को आखिरी बाद शाहिद कपूर की फिल्म 'आर राजकुमार' में देखा गया था. इसके बाद से वो बड़े पर्दे से दूर हैं. पूनम का लुक पहले से बहुत बदल गया हैं. छोटे बालों में पूनम का लुक काफी हटके लग रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर