Nadira Birth Anniversary: बॉलीवुड में आज खलनायिकाओं की कोई कमी नहीं लेकिन क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री की पहली ऐसी एक्ट्रेस कौन थीं जिन्होंने वैम्प का किरदार निभाया और नेगेटिव किरदारों को भी खास पहचान दिला दी. वो कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस नादिरा थीं.
Trending Photos
Actress Nadira Unknown facts: बॉलीवुड में कई अनजान चेहरे आए और उनकी किस्मत जबरदस्त चमकी. कईयों ने तो लंबे समय तक बॉलीवुड पर राज भी किया. उन्हीं में से एक रहीं एक्ट्रेस नादिरा. जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में नाम कमाया. नादिरा ने 50 से 60 के दशक में बॉलीवुड पर अपनी पूरी धाक जमाए रखी. उन्होंने अपने करियर में करीबन 70 फ़िल्मों में काम किया. खास बात ये रही कि नादिरा को बॉलीवुड की पहली वैम्प एक्ट्रेस माना जाता है. जी हां.. और इसके पीछे की वजह थी ज्यादातर फिल्मों में उनके निभाए नेगेटिव किरदार. कभी जालिम सास तो कभी सौतेली मां के किरदार में नजर आने वालीं नादिरा असली जीवन में बेहद शांत स्वभाव की थीं. नादिरा का जन्म 5 दिसंबर 1932 को एक यहूदी परिवार हुआ जो बगदाद में रहता था.
नादिरा का असली नाम फरहत ईजेकील नादिरा था, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद नाम लंबा होने के चलते उन्होंने केवल नादिरा का ही इस्तेमाल किया. नादिरा की बर्थ एनिवर्सरी के खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्सों को बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही आज के नौजवान जानते होंगे. एक्ट्रेस ने 73 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. भले ही नादिरा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में, उनके शानदार किरदार और दमदार अदाकारी आज भी उनकी यादों को ताजा रखे है.
नन्हीं उम्र में डेब्यू
नादिरा ने 12 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालांकि, सफलता तक का सफर ना तो छोटा था और ना ही आसान. नादिरा की किस्मत का सितारा बल्कि तब चमका जब उन्हें साल 1952 में बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के साथ फिल्म 'आन' में काम करने का मौका मिला. फिल्म में नादिरा ने एक राजकुमारी का किरदार निभाया था, लेकिन उन्होंने सुर्खियां अपने बोल्ड सीन देकर बटोरी थी जो उस दौर में एक बड़ी बात हुआ करती थी. इस फिल्म के बाद नादिरा कई फिल्मों में नजर आईं, जिनमें 'श्री 420', 'पाकिजा', 'दिल अपना और प्रीत पराई', 'जूली' और 'अमर अकबर एंथनी' जैसी बड़ी और हिट फिल्में शामिल हैं.
नेगेटिव किरदारों से मिली पहचान
राज कपूर और नरगिस की फिल्म 'श्री 420' में नादिरा ने पहली बार नेगेटिव किरदार प्ले किया जिसे उन्होंने इतना बखूबी निभाया कि इसके बाद उनके पास नेगेटिव किरदार की लाइन लग गई. ये तो थी प्रोफेशनल लाइफ लेकिन निजी जिंदगी की बात करें तो काफी उतार-चढ़ाव वाली रही. नादिरा ने दो शादियां की थी, पहली शादी शायर नख्शाब के साथ हुई लेकिन सोच ना मिलने के कारण दोनों कुछ सालों में अलग हो गए. इसके बाद नादिरा ने दूसरी बार घर बसाया एक अरबपति से की थी, लेकिन यह रिश्ता भी नहीं निभा. जिंदगी के आखिरी दिन उन्होंने अकेले ही बिताए.