Tiku Weds Sheru Movie: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर इस फिल्म के चर्चे काफी समय से हो रहे थे और अब फाइनली इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.
Trending Photos
Tiku Weds Sheru Movie Release Date: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए और हो जाइए तैयार क्योंकि टीकू और शेरू दोनों है ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है. वहीं अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अवनीत कौर (Avneet Kaur) स्टारर टीकू वेड्स शेरू का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जिसमें जबरदस्त फिल्मी ट्विस्ट एंड टर्न्स इस कहानी को और भी शानदार और यादगार बना रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि ये काफी मजेदार जर्नी होने वाली है.
क्या है कहानी
फिल्म की कहानी दो मुख्य किरदारों पर बेस्ड है टीकू (अवनीत कौर) और शेरू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी). शेरू जो मुंबई में जूनियर आर्टिस्ट है लेकिन खुद को किसी स्टार से कम नहीं समझता उसकी शादी के लिए रिश्ता आता है टीकू (अवनीत कौर) का जिसका सपना है एक्ट्रेस बनने का. जो शेरू से शादी सिर्फ इसलिए करती है कि वो भोपाल से निकलकर मुंबई जा सके. लेकिन मुंबई आते ही टीकू घर से फरार हो जाती है एक्ट्रेस बनने के लिए. बस फिर आगे इस प्रेम कहानी का अंजाम क्या होता है ये जानने के लिए आपको फिल्म खुद ही देखनी चाहिए.
21 साल की अवनीत की हो गई चांदी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक मंझे हुए कलाकार हैं जिनकी गिनती आज शाहरुख, सलमान के बराबर की जाती है. उनके साथ अवनीत का मुख्य किरदार में आना उनके लिए वाकई बड़ी बात है. यूं तो पहले भी अवनीत फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस ये उनकी पहली फिल्म हैं. अवनीत महज 21 साल की हैं जबकि नवाजुद्दीन 49 साल के. ऐसे में दोनों के बीच उम्र का बड़ा फासला है लेकिन फिल्म में इनकी केमिस्ट्री कमाल दिख रही हैं और लोगों को यकीनन ये खट्टी मीठी नोंक झोंक से भरी फिल्म काफी पसंद आएगी.
ओटीटी पर होगी रिलीज
पहले इसे बड़े पर्दे पर ही रिलीज होना था लेकिन अब इसे ओटीटी पर ही लाने का फैसला लिया गया है. प्राइम वीडियो पर 23 जून को ये स्ट्रीम होने जा रही है. ये फिल्म कंगना रनौत के लिए बेहद खास है क्योंकि वो इसकी प्रोड्यूसर हैं.