अभिनय गुरु Valentin Teplyakov के निधन से Nawazuddin Siddiqui को लगा सदमा, दी श्रद्धांजलि
Advertisement

अभिनय गुरु Valentin Teplyakov के निधन से Nawazuddin Siddiqui को लगा सदमा, दी श्रद्धांजलि

फरवरी में नवाजुद्दीन ने सालों बाद अपने एक्टिंग गुरु के बारे में इंस्टाग्राम पोस्ट में बात की थी.

अभिनय गुरु Valentin Teplyakov के निधन से Nawazuddin Siddiqui को लगा सदमा, दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने सोमवार शाम अपने रशियन एक्टिंग गुरु वैलेंटाइन टेप्युलोव (Valentin Teplyakov) के निधन पर शोक व्यक्त किया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टेप्लीकोव के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए पोस्ट किया. नवाजुद्दीन ने अपनी मृत्यु को 'अभिनय की दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति' बताया. उन्होंने लिखा: 'मैं अपने अभिनय गुरु को खोकर बहुत निराश हूं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

आपको याद दिला दें कि इस साल फरवरी में नवाजुद्दीन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सालों बाद अपने एक्टिंग गुरु के साथ फिर से जुड़ने की बात कही थी. अभिनेता ने अपने शिक्षक की एक तस्वीर साझा की थी और लिखा था, 'जिस व्यक्ति ने मुझे मॉस्को से मेथड एक्टिंग, सर वैलेंटाइन टेप्लाकोव से मिलवाया. मैंने 1996 में उनके नाटक 'एंटोन चेखव' में अभिनय किया, जिसने मुझे एक अभिनेता के रूप में सम्मानित किया. इतने लंबे समय के बाद आपसे मुलाकात हुई. '

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news