कमरों में ताला, ना खाने को खाना..हॉल में बच्चों संग रहने को मशहूर Nawazuddin Siddiqui की पत्नी, ससुराल वाले कर रहे जुल्म!
Nawazuddin Siddiqui Wife News: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी एक बार फिर से चर्चा मे आ गई हैं. मामला वही है उन्होंने एक बार फिर ससुरालवालो को अपने निशाने पर लिया है. उन्होंने नवाजुद्दीन के परिवार पर उन्हें नजरबंद रखने, खाना ना देने और सोने के लिए बेड ना देने जैसे गंभीर आरोप लगा दिए हैं.
Trending Photos

Nawazuddin Siddiqui News: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के दिग्गज हैं जिन्हें माटी से निकला और अब तक माटी से ही जुड़ा अभिनेता कहा जाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों से नवाजुद्दीन की निजी जिंदगी पर खूब धूल उड़ रही है. पहले भी अभिनेता की पत्नी आलिया ने उनके साथ–साथ ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए थे और अब एक बार फिर उन्होंने नवाजुद्दीन के परिवार पर कई हैरान करने वाले आरोप लगाए हैं. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया कि पिछले सात दिनों से उनके साथ जानवरों जैसा सलूक हो रहा है. उन्हें बंधक बनाकर रखा जा रहा है. ना सोने को जगह है और ना ही खाने को खाना.