सुशांत की पूर्व मैनेजर Shruti Modi के घर पहुंची NCB, ड्रग्स मामले में हो रही है पूछताछ
Advertisement

सुशांत की पूर्व मैनेजर Shruti Modi के घर पहुंची NCB, ड्रग्स मामले में हो रही है पूछताछ

इस समय श्रुति मोदी के घर NCB की टीम उनसे सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में लगातार पूछताछ कर रही है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और रिया चक्रवर्ती की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी (Shruti Modi) के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की टीम पूछताछ के लिए पहुंची है. इस समय श्रुति मोदी के घर NCB की टीम उनसे सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में लगातार पूछताछ कर रही है. 

  1. श्रुति मोदी के घर NCB की टीम पूछताछ के लिए पहुंची है
  2. ड्रग्स मामले में लगातार पूछताछ कर रही है NCB की टीम
  3. आज कोर्ट में होगी शोविक और सैमुअल की पेशी

ये भी पढ़ें: सुशांत केस: भाई शोविक के इस बयान से बढ़ीं Rhea Chakraborty की मुश्किलें, हो सकती है गिरफ्तारी

आज कोर्ट में होगी शोविक और सैमुअल की पेशी
बता दें, ड्रग्स मामले की तहकीकात में NCB ने शुक्रवार को दिनभर की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती  (Rhea Chakraborty) के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, शोविक और सैमुअल को आज एनसीबी कोर्ट में पेश करेगी, जिसके लिए उन दोनों को लेकर एनसीबी की टीम निकल चुकी है. खबरों की मानें तो पहले इन दोनों का मेडिकल टेस्ट करवाएगी, उसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.  

ये भी पढ़ें: Sushant Case: शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को आज कोर्ट में पेश करेगी NCB

पूछताछ में शोविक और सैमुअल ने किया ये खुलासा
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान NCB ने शोविक और सैमुअल को ड्रग्स चैट के सबूत दिखाए. सूत्रों के मुताबिक एनसीबी की पूछताछ में सैमुअल मिरांडा ने कहा कि उसने शोविक के कहने पर ड्रग्स डीलर से ड्रग्स मंगवाया, जबकि शोविक चक्रवर्ती ने ये बयान दिया कि उसने रिया के कहने पर ही सैमुअल को ड्रग्स लाने को कहा, यानी रिया के लिए शोविक का ये बयान उसकी गिरफ्तारी का कारण बन सकता है.

गिरफ्तार हो सकती हैं रिया चक्रवर्ती
सुत्रों की मानें तो, आज रिया को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है और गिरफ्तार भी किया जा सकता है, क्योंकि NCB के सामने दिए गए बयान कोर्ट के सामने दिए गए बयान के बराबर होते हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news