Rishi Kapoor ने ऐसे डटकर लड़ी थी कैंसर से जंग, पत्नी नीतू कपूर ने बताया था पूरा हाल
Advertisement
trendingNow1675458

Rishi Kapoor ने ऐसे डटकर लड़ी थी कैंसर से जंग, पत्नी नीतू कपूर ने बताया था पूरा हाल

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने कैंसर के खिलाफ अपनी जंग को कैसे डटकर लड़ा, इस बारे में उनकी पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने कुछ दिनों पहले ही बताया था.   

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन गुरुवार सुबह हो गया है. लेकिन अब तक भी उनके फैंस इस गम से उबर नहीं पा रहे हैं. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का जिंदगी को जीने का अंदाज ही कुछ ऐसा था कि उनके फैंस जितना उन्हें स्क्रीन पर पसंद करते थे उतना ही उनका लाइफस्टाइल भी लोगों को आर्कषित करता था. लेकिन एक जिंदादिल, बेबाक और हिम्मत वाला इंसान जाने के बाद भी कुछ सबक दे जाता है. कुछ ऐसा ही हौसले से भर देने वाला है ऋषि कपूर का कैंसर से जंग का दौर. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने कैंसर के खिलाफ अपनी जंग को कैसे डटकर लड़ा, इस बारे में उनकी पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने कुछ दिनों पहले ही बताया था.   

  1. नीतू कपूर ने सुनाई थी पूरी जर्नी
  2. इलाज के दौरान मिलकर लड़ा परिवार
  3. कैसे कैंसर के बाद भी रखते थे खुद को पॉजिटिव

ऋषि कपूर को पिछले साल दिसंबर में इस बीमारी का पता चला था. न्यूयॉर्क में अपने इलाज के लिए जाने से पहले, ऋषि कपूर ने ट्विटर पर ऐलान किया था कि वह कुछ ट्रीटमेंट करवाने के लिए पत्नी नीतू कपूर के साथ देश छोड़ कर जा रहे हैं. लेकिन उन्होंने अपने फॉलोअर्स को यह भी कहा कि किसी तरह के कयास न लगाएं वह खुद उन्हें तबियत के बारे में अपडेट देंगे. कपूर परिवार में से किसी ने भी इस बात को राज ही रखा था कि उन्‍हें कैंसर है. लेकिन कुछ दिनों पहले, नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने एक इंटरव्‍यू में इसके बारे में और नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के कैंसर के खिलाफ संघर्ष के बारे में बताया था. 

fallback

इस इंटरव्‍यू में नीतू कपूर ने परिवार का पहला रिएक्‍शन शेयर किया, जब ऋषि कपूर के कैंसर के बारे में पता चला. नीतू ने कहा, 'मेरी पहला रिएक्‍शन जाहिर तौर पर बहुत खराब था, मैं और मेरे बच्‍चे बिल्‍कुल टूट गए थे. हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्‍या करना है? लेकिन फिर हमने खुद से सोचा कि हमें इससे लड़ना होगा. जहां त‍क ऋषि की बात हैं, वह 4-5 महीनों के लिए, खुद में नहीं थे. मुझे लगता है कि जब आप स्वीकार करना शुरू करते हैं कि यह आपकी प्रॉब्‍लम है, तो आप मजबूत होते हैं.'

पत्नी से मां बनी नीतू 
नीतू ने इसके आगे कहा, 'मुझे लगा, मैं उनकी मां बन गई हूं. जैसे, वह मेरी तीसरी संतान थी, खाना, सोना, दवाइयां, जैसे बच्‍चे की देखभाल करते हैं, वैसे मुझे उनकी देखभाल करनी पड़ती थीं. मैं अभी मां बनी हूं और एक मां अपना बेस्‍ट करना चाहती हैं. मुझे चिंता तब होती थी, जब वह खाना नहीं खाते थे.'' इसके आगे नीतू ने बताया कि कैसे ऋषि को खाना पसंद नहीं आता था, नीतू ने कहा, 'जनवरी के आसपास, मुझे लगा है कि हर ट्रीटमेंट के दौरान ऐसा समय आता है, जब आप खाना नहीं चाहते हैं... फिर मैंने सोचा कि मैं उनके खाने के लिए क्या बनाऊं? मैं उन्‍हें खिलाने के लिए पूरी कोशिश करती थीं.' 

इसलिए शेयर किए फोटोज 
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने बताया कि ऋषि कपूर के साथ मिलकर कैंसर से लड़ने में उन्होंने ऋषि को पॉजिटिव रखने के लिए बहुत कुछ प्रयोग भी किए. जैसा कि हमें याद है कि न्यूयॉर्क में इलाज के दौरान नीतू कपूर और ऋषि कपूर के पास आने वाले सभी गेस्‍ट के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आती रहीं. लेकिन नीतू ने ये सब काफी समझदारी से किया. नीतू कपूर ने कहा, "मैं सिर्फ पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए उनके इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट करती थी. मैंने कभी भी ऐसी फोटोज शेयर नहीं की जिसमें वह परेशान थे. जब ऋषि थे, तो मैं एक बार अस्‍पताल में लिफ्ट के इंतजार में खड़ी थी, एक युवा लड़के ने आकर मुझे बताया कि मेरे पिता उसी स्थिति से गुजर रहे हैं और वह बहुत उदास था, हम उसे फोटोज दिखाते रहे और कहा कि देखिए ऋषि जी बहुत खुश हैं और उनका इलाज हो रहा है और इन फोटोज ने उन्हें यहां ला दिया है और वह इलाज से गुजरना चाहता है. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी को विश्वास दिलाने में मदद की कि इससे निपटा जा सकता है."

ऋषि कपूर ने की थी तारीफ
ऋषि कपूर ने बीते दिनों एक इंटरव्‍यू में कहा था कि नीतू कपूर ट्रीटमेंट दौरान एक चट्टान की तरह खड़ी रही. उन्होंने कहा, "मैंने अपने परिवार और फैंस के साथ शांत रहना सीख लिया है. मैं इसका एहसानमंद हूं. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है और शुभकामनाएं भेजी हैं. नीतू मेरे लिए चट्टान रही हैं और सभी जिम्मेदारियों को निभाया है. इसलिए अब तक मेरे परिवार ने मुझे मेरी बीमारी से लड़ने की ताकत दी.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news