Entertainment News: सिंगर Neha Kakkar ने किया इंस्टाग्राम पर धमाल, फॉलोअर्स हुए 30 मिलियन के पार
Advertisement
trendingNow1660578

Entertainment News: सिंगर Neha Kakkar ने किया इंस्टाग्राम पर धमाल, फॉलोअर्स हुए 30 मिलियन के पार

नेहा 'मनाली ट्रांस', 'साकी साकी', 'दिलबर, आंख मारे', 'गर्मी' सहित और भी कई बेहतरीन गानों के लिए मशहूर हैं.

Entertainment News: सिंगर Neha Kakkar ने किया इंस्टाग्राम पर धमाल, फॉलोअर्स हुए 30 मिलियन के पार

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर प्ले बैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के इंस्टाग्राम पर सदस्यों की संख्या इन दिनों तीन करोड़ से ज्यादा हो गई है. नेहा को इस वक्त इंस्टाग्राम पर 3.47 करोड़ यानी 30 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. नेहा का इस पर कहना है कि दुनिया भर के इतने सारे लोगों द्वारा उनके काम को स्वीकार किए जाने के चलते वह काफी खुश हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

नेहा ने कहा, "यह दिल को छू लेने वाला है. मैं अपने प्रशंसकों के निस्वार्थ प्रेम के लिए उनकी आभारी हूं. मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि दुनिया भर से इतने सारे लोगों ने मेरे काम को स्वीकारा. इस तरह की सराहना मुझे संगीत के क्षेत्र में कुछ नया करने और अपने श्रोताओं को उनकी पसंदीदा गाने देने के लिए प्रेरित करती है."

नेहा ने आगे कहा, "पूरी दुनिया इस वक्त एक मुश्किल दौर से गुजर रही है और अगर इस परिस्थिति में मेरे गीतों से लोगों का मनोरंजन होता है, तो यह मेरे कुछ और ज्यादा करने का कारण बनेगा."

नेहा 'मनाली ट्रांस', 'साकी साकी', 'दिलबर, आंख मारे', 'गर्मी' सहित और भी कई बेहतरीन गानों के लिए मशहूर हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news