इस ऑस्कर विनिंग फिल्म के लीड एक्टर्स ने लगाए मेकर्स पर गंभीर आरोप, मांगे 2 करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow11813806

इस ऑस्कर विनिंग फिल्म के लीड एक्टर्स ने लगाए मेकर्स पर गंभीर आरोप, मांगे 2 करोड़ रुपये

Oscar Winning फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' के लीड सितारों ने मेकर्स और प्रोडक्शन हाउस के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही कानूनी नोटिस भी भेजा है. इस कानूनी नोटिस में 2 करोड़ की मांग की है. साथ ही कहा कि मेकर्स ने उनके पैसे वापस नहीं लौटाए हैं.

द एलिफेंट व्हिस्पर्स के लीड एक्टर्स ने लगाए गंभीर आरोप

Oscar Winning Film Stars Allegations: काम के बदले पैसे नहीं मिलने का आरोप आए दिन बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन जगत के गलियारों में चर्चा का विषय बना रहता है. लेकिन अब हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म के दो लीड स्टार्स ने फिल्म निर्देशक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. ये ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' (The Elephant Whisperers) है. इसमें आदिवासी जोड़े बोम्मन (Bomman) और बेली ने निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस दोनों पर आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है.

2 करोड़ की मांग
बोम्मन (Bomman) और बेली ने मेकर्स को कानूनी नोटिस भी भेजा है. इतना ही नहीं इस कानूनी नोटिस के जरिए मेकर्स से 2 करोड़ रुपये की मांग की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई को इस कानूनी नोटिस की कॉपी मिली है. जिसमें ये कहा गया है कि आदिवासी जोड़े को रियल हीरो की तरह डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया लेकिन दूसरी तरफ फाइनेंशियल हेल्प ली गई.

 

 

नहीं लौटाए खर्च हुए पैसे
यूट्यूब चैनल बिहाइंड वुड्स को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा बोम्मन और बेली ने किया है. इस आदिवासी कपल ने कहा- 'निर्देशक कार्तिकी ने कहा था वो शादी का सीन एक दिन में शूट करना चाहते थे. उनके पास पैसे नहीं थे. उन्होंने हमसे पैसे की मदद करने के लिए कहा. हमारे 1 लाख के करीब पैसे लग गए. कार्तिकी ने कहा था कि वो पैसा लौटा देंगे लेकिन अभी तक नहीं लौटाए.' 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NilgiriGram (@nilgirigram_)

 

नहीं देते फोन का जवाब
इसके साथ ही कहा - 'जब भी हम उन्हें फोन करते हैं तो कहा जाता है कि बिजी हैं. जल्द ही जवाब देंगे. लेकिन काफी वक्त बीत गया और अब तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.'

अवॉर्ड को छूने नहीं दिया
इसके साथ ही कहा- 'फिल्म की सक्सेस के बाद निर्देशक का हमारे प्रति बर्ताव बदल गया है. आदिवासी पहचान इस डॉक्यूमेंट्री में अहम भूमिका रही, लेकिन हमें अवॉर्ड छूने की अनुमति भी नहीं थी. हमारे पास तो मुंबई ये कोयंबटूर लौटने के बाद नीलगिरी जाने के पैसे तक नहीं थे. जब हमने पैसे मांगे तो कहा कि पैसे नहीं है जल्दी देंगे. फिर कहा कि अकाउंट में पैसे डाल दिए लेकिन जब अकाउंट चेक किया तो उसमें मात्र 60 रुपये थे.'

 

Trending news