OSCARS 2019: पहली बार ऑस्कर मिलते ही रो पड़ी लेडी गागा
Advertisement
trendingNow1501826

OSCARS 2019: पहली बार ऑस्कर मिलते ही रो पड़ी लेडी गागा

गागा ने अपने इस पुरस्कार को सहलेखक मार्क रोनसन, एंड्र्यू व्हाइट और एंथनी रोसोमांडो के साथ साझा किया है.

गागा ने अकादमी के साथ-साथ अपने सहलेखकों और अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया (फोटो साभारः @TheAcademy/Twitter)

नई दिल्ली: पॉप सुपरस्टार लेडी गागा को ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के ‘शैलो’ गाने के लिए ‘बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग’ के लिए ऑस्कर से नवाजा गया है. गागा का यह पहला ऑस्कर है. गागा ने अपने इस पुरस्कार को सहलेखक मार्क रोनसन, एंड्र्यू व्हाइट और एंथनी रोसोमांडो के साथ साझा किया है.

LIVE: Oscars 2019 में बजा भारत का डंका, फिल्म 'पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस' को मिला ऑस्कर

गागा काफी भावुक नजर आईं
इस पुरस्कार को स्वीकारते हुए गागा काफी भावुक नजर आईं, उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे. उन्होंने अकादमी के साथ-साथ अपने सहलेखकों और अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया. गागा ने अपने सह-अभिनेता और निर्देशक ब्रैडली कूपर को उन पर और उनके गाने पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद कहा.

fallback

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप इसे अभी देख रहें तो मुझे यही कहना है कि यह लंबे समय से किए गए मेहनत का परिणाम है. यह सिर्फ जीतने के बारे में नहीं है, यह इस बारे में है कि आपने अपने सपने को छोड़ा नहीं.'  (इनपुट भाषा से)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news