Maldives Controversy: 'लोग दिखावे के लिए जाते हैं मालद्वीव, मैं अयोध्या जाऊंगा' विवाद पर बोले पंकज त्रिपाठी
Advertisement

Maldives Controversy: 'लोग दिखावे के लिए जाते हैं मालद्वीव, मैं अयोध्या जाऊंगा' विवाद पर बोले पंकज त्रिपाठी

Pankaj Tripathi ने हाल ही में मालद्वीप कंट्रोवर्सी को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान एक्टर ने मालद्वीप विवाद पर बात करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि उनका बयान वायरल हो रहा है.

पंकज त्रिपाठी का मालद्वीप कंटोवर्सी पर रिएक्शन

Pankaj Tripathi on Maldives Lakshadweep Controversy: मालद्वीव कंटोवर्सी के बाद इन दिनों लक्षद्वीप लोगों का पहला वकेशन डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. राजनीति से जुड़े लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स लगातार लक्षद्वीप जाने की बात कर रहे हैं. बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने बॉयकॉट मालद्वीप ट्रेंड को फॉलो करके लक्षद्वीप के कई वीडियो शेयर किए और वहां जाने की बात कही. वहीं अब इस विवाद को लेकर पंकज त्रिपाठी ने रिएक्शन दिया है.

पकंज त्रिपाठी का जोरदार जवाब

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल से बात की. इस दौरान एक्टर से अगली ट्रिप कहां होगी ये पूछा गया. इसके साथ ही पूछा गया कि वो क्या मालद्वीप जाएंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- 'मालद्वीप जाना सोशल मीडिया पर दिखावे के लिए है. मैं मालद्वीप क्यों जाऊंगा. मैं तो लक्षद्वीप जाऊंगा, अयोध्या जाऊंगा. मैं हमेशा से ही भारत के टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात करता आया हूं.'

 

 

कब जाएंगे राम मंदिर?
इसके बाद पंकज त्रिपाठी से अयोध्या जाने को लेकर सवाल पूछा गया. जवाब में एक्टर ने कहा- 'मैं बेटी और वाइफ के साथ रामलला के दर्शन करूंगा. अभी न्योता नहीं है. अयोध्या में काफी ज्यादा भीड़ भी है. लेकिन काम से ब्रेक लेने के बाद जरूर अयोध्या जाएंगे.'

 

 

'मैं अटल हूं' को लेकर सुर्खियों में पंकज
पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में पंकज ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का रोल निभाया है. इस फिल्म के ट्रेलर से लेकर इसके गाने भी फैंस को पसंद आ रहा है. हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने ani को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. एक्टर से सवाल पूछा गया कि जब उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी तो क्या दोबारा इसे लेकर सोचा था? एक्टर ने कहा- 'मैं डर गया था. श्रद्धीय अटल जी के किरदार से कितना न्याय कर पाऊंगा. विराट व्यक्तित्व है. उस व्यक्तित्व की कहानी 2 घंटे में सिनेमा में संभव नहीं है ला पाना.'

 

Trending news