इस एक खूबी के चलते सबसे स्टाइलिश नेता Raghav Chadha पर दिल हार बैठीं Parineeti Chopra
Parineeti Chopra and Raghav Chadha: खबर है कि परिणीति चोपड़ा इन दिनों प्यार में हैं. उनका दिल राघव चड्ढा के लिए धड़क चुका है और अब जल्द ही दोनों रिश्ते में भी बंध जाएंगे. लेकिन वो क्या खूबी थी जिसके चलते परिणीति राघव के प्यार में दीवानी हो गईं.
Trending Photos
)
Parineeti Chopra and Raghav Chadha Latest News: इन दिनों फिजाएं रंगीन हो गई हैं क्योंकि हवा में घुल रहा है प्यार. हम बात कर रहे हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रोमांस के बारे में. जिसके चर्चे इस वक्त खूब हो रहे हैं. लेकिन आखिर ये सब कैसे शुरू हुआ और वो क्या खूबी थी कि राघव पर परिणीति यूं दिल हार बैठीं. दरअसल, परिणीति को कई साल बॉलीवुड में हो चुके हैं लेकिन अपने कोस्टार के साथ उनका नाम शायद ही कभी जोड़ा गया. ऐसे में राघव चड्ढा में कोई तो खास बात ऐसी होगी जो परी को इस कदर भा गई कि वो दिल ही हार बैठीं.