Aishwarya Rai Look In Ponniyin Selvan 1 Teaser: सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर से बिग बजट फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हैं. ऐश्वर्या की आने वाली फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' का टीजर रिलीज किया गया है. टीजर में ऐश्वर्या राय की झलक देखने को मिल रही है और अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
'पोन्नियिन सेलवन' में ऐश्वर्या एक बार फिर से महारानी के किरदार में दिखाई देने वाली हैंय टीजर में ऐश्वर्या के जो लुक सामने आए हैं उनमे वो किसी दुल्हन की तरह भारी गहनों में लदी दिखाई दे रही हैं. फिल्म में ऐश्वर्या राय का लु उनकी पुरानी फिल्मों की याद दिला रहा है. आगे की स्लाइड्स में देखिए टीजर और पोस्टर्स में सामने आए ऐश्वर्या के सबसे शानदार लुक्स.
ऐश्वर्या की इस फिल्म का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में इस मोस्ट अवेटिड फिल्म के 1 मिनट 20 सेकेंड के टीजर ने ये साबित कर दिया कि ये फिल्म ना केवल 'बाहुबली' की तरह इतिहास रचने को तैयार है बल्कि एक्टिंग और कहानी के नाम पर इस फिल्म पर इतना ज्यादा काम किया गया है कि फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस हिल जाएगा.
इस टीजर को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं ऐश्वर्या रॉय इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं कि उन पर से नजर का हटना मुश्किल हो रहा है. इस फिल्म के टीजर में बड़ा सेट, गहने, एक्शन और एक्टिंग का ऐसा जबरदस्त तड़का लगाया गया है कि ये फिल्म को और भी ज्यादा ह्यूज बना रहा है.
इस फिल्म का 1 मिनट 20 सेकेंड का टीजर इतना ज्यादा जबरदस्त है कि आप कुछ सेकेंड के लिए भी अपनी आंखें टीजर से हटा नहीं पाएंगे. 'पोन्नियिन सेलवन' फिल्म के निर्देशक मणि रत्नम हैं जो 4 साल बाद इस फिल्म से एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं.मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' का टीजर उम्मीद से ज्यादा कसौटी पर खता उतरा है. इस टीजर में आपको ऐश्वर्या रॉय बच्चन के अलावा साउथ स्टार किच्चा सुदीप, विक्रम और जयम रवि के अलावा कई और सितारे नजर आए.
टीजर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस इस टीजर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ बताया जा रहा है. खबर तो ये भी है कि इस फिल्म के आडियो राइट्स करीब 24 करोड़ में टिप्स कंपनी को बेचे गए हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल 30 सितंबर, 2022 है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़