बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) एक फैमिली मैन के तौर पर जाने जाते हैं. वर्क फ्रंट पर बहुत बिजी रहने के बावजूद वह हमेशा अपने परिवार के लिए कुछ वक्त जरूर निकाल लेते हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn) के बारे में खबर है कि उन्होंने हाल ही में मुंबई में अपना नया घर खरीद लिया है. तो चलिए जानते हैं कि कितनी है इस घर की कीमत और कौन होंगे अजय देवगन (Ajay Devgn) के नए पड़ोसी.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने मुंबई में एक नया घर खरीदा है जिसकी कीमत 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मुंबई के जुहू में स्थित इस आलीशान घर की दूरी अजय देवगन (Ajay Devgn) के वर्तमान घर (शिवशक्ति) से ज्यादा दूर नहीं है. लेकिन अजय देवगन (Ajay Devgn) के इस घर में उनके पड़ोसी कौन होंगे? चलिए जानते हैं.
एक लोकप्रिय अखबार में छपी खबर के मुताबिक अजय देवगन (Ajay Devgn) के प्रवक्ता ने इन खबरों की पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने घर की कीमत नहीं बताई है लेकिन रियल स्टेट बिजनेस से जुड़े सूत्रों का मानना है कि ये करीब 60 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है.
खबर थी कि पिछले साल अजय देवगन (Ajay Devgn) और उनकी पत्नी काजोल एक नए घर की तलाश में थीं. उन्होंने साल के अंत तक 590 स्क्वायर यार्ड में फैली इस प्रॉपर्टी को फाइनल कर लिया था.
अजय देवगन (Ajay Devgn) के नए पड़ोसियों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे दिग्गज शामिल होंगे. बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी हाल ही में 31 करोड़ रुपये में एक नया घर खरीदा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन (Ajay Devgn) पिछली बार फिल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर में नजर आए थे. इस फिल्म ने दुनिया भर में तकरीबन 350 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
अगली फिल्म की बात करें तो अजय देवगन (Ajay Devgn) जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) में नजर आएंगी. फिल्म में उनका कैमियो रोल होगा लेकिन वह तकरीबन 30 मिनट तक स्क्रीन पर दिखाई पड़ेंगे.
इसके अलावा अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म आरआरआर, मैदान और भुज का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये सभी मेगाबजट फिल्में हैं जिनमें से भुज के हॉटस्टार पर रिलीज किए जाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़