Advertisement
trendingPhotos797310
photoDetails1hindi

सुपर स्लिम पोज में नजर आईं Alaya F, Pics के साथ लिखा सीक्रेट

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए अपने इतने स्लिम नजर आने का सीक्रेट शेयर किया है, जो काफी मजेदार है.

1/10

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'हां, हां मैंने सांस रोककर अपने पेट अंदर ले रखा था.'

2/10

इंस्टाग्राम पर अलाया ने इन तस्वीरों को शेयर किया है. 

3/10

अलाया एफ. की इस तस्वीर को अब तक 1 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

4/10

हाल ही में अलाया ने अपना जन्मदिन मनाया था, उस मौके पर उन्होंने मैटलिक सिल्वर बिकिनी में तस्वीर शेयर की थी. 

5/10

इसके अलावा अलाया आए दिन अपनी फिटनेस वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

 

6/10

अलाया के फैंस उन्हें उनके बिंदास अंदाज के लिए पसंद करते हैं. 

7/10

जल्द ही अलाया इंस्टाग्राम पर अपने 1 मिलियन फॉलोअर्स पूरे करने वाली हैं.  

8/10

वर्कफ्रंट की बात करें तो अलाया एफ (Alaya F) ने नितिन कक्कड़ की फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. 

 

9/10

इस फिल्म में अलाया ने एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस तब्बू की बेटी का किरदार निभाया था.  

 

10/10

वह जल्द ही निर्माता जे. शेवाकरमणि की कुछ फिल्मों में नजर आने वाली हैं. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@AlayaF

ट्रेन्डिंग फोटोज़