Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की तस्वीरें सामने आने का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर (Akanksha Ranjan Kapoor) ने शादी की कुछ अदेखी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर ड्रॉप की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर ने हाल ही में अपनी दोस्त की मेहंदी सेरेमनी की ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अदाकारा आकांक्षा रंजन कपूर अपनी दोस्त आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी में बुरी तरह रोती दिखाई दे रही हैं.
आलिया भट्ट इस दौरान अपनी दोस्त को चुप भी कराती दिखाई दी. बता दें कि ये तस्वीरें आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी से सामने आई हैं. अदाकारा आकांक्षा रंजन कपूर के इंस्टाग्राम पर सामने आईं ये तस्वीरें मिनटों में वायरल होने लगी हैं.
पीले रंग की साड़ी में इस दौरान आकांक्षा रंजन काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान आकांक्षा ने काफी स्टाइलिश हेयरस्टाइल बनाया हुआ था. इस तस्वीर में आप आकांक्षा को करण जौहर के साथ देख सकते हैं. करण जौहर के साथ नाचते वक्त भी आकांक्षा रंजन कपूर खूब रोई थी.
आकांक्षा रंजन कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों देखकर हर कोई यही सोच रहा है कि आलिया भट्ट की दोस्त आखिर इतना इमोशनल क्यो हो गई. इस दौरान हर कोई आकांक्षा चो चुप करता दिखाई दिया.
इस तस्वीर में आप आकांक्षा को शादी की रस्मों के दौरान गुमसुम बैठे देख सकते हैं. मेहंदी सेरेमनी की ये तस्वीर देखकर हालांकि ट्रोल्स अदाकारा आलिया भट्ट को खूब ट्रोल करने लगे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, 'रोना दुल्हन को चाहिए, रो ये रही है.'
रणबीर आलिया की शादी में आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर ने खूब डांस और मस्ती भी की. आकांक्षा ने शादी के ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन अनसीन तस्वीरों पर नेटिजंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.
बता दें कि शादी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. रणबीर आलिया ने अपने घर वास्तु में शादी रचाई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़