Advertisement
trendingPhotos628741
photoDetails1hindi

दिशा पाटनी के साथ अनिल कपूर ने 'मलंग' के प्रमोशन में किया धमाल, देखिए PHOTOS

आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roi Kapur) और दिशा पाटनी (Disha Patani) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मलंग (Malang)' के की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. 

आदित्य रॉय कपूर का टशन

1/6
आदित्य रॉय कपूर का टशन

आदित्य रॉय कपूर इस इवेंट में काफी टशन में नजर आए. उन्होंने ग्रे टीशर्ट के साथ ब्लू कलर का पेंट पहना था. 

 

दिशा-आदित्य की जोड़ी

2/6
दिशा-आदित्य की जोड़ी

फिल्म 'मलंग' में दिशा और आदित्य के बीच कई रोमांटिक सीन दिखाए गए हैं. अब तक सामने आए गानों और ट्रेलर में दोनों की कैमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. 

दिशा पाटनी के स्लिट गाउन ने ढाया कहर

3/6
दिशा पाटनी के स्लिट गाउन ने ढाया कहर

दिशा पाटनी ने यहां ब्लैक कलर के स्लिट गाउन में कहर ढाया. उनका ऑफ शोल्डर ड्रेस गजब ग्लैमरस लग रहा था. 

 

यूं किया धमाल

4/6
यूं किया धमाल

इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सभी ने मिलकर कुछ इस तरह से धमाल किया. दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर के साथ कुणाल खेमू भी मस्ती करते नजर आए. 

अनिल कपूर का डेशिंग लुक

5/6
अनिल कपूर का डेशिंग लुक

फिल्म में अनिल कपूर का लुक भी काफी डेशिंग है, वहीं प्रमोशन में भी वह लीड हीरो को मात देते नजर आ रहे हैं. 

7 फरवरी को फिल्म रिलीज

6/6
7 फरवरी को फिल्म रिलीज

7 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली यह फिल्म मॉरीशस, गोवा और मुंबई के कुछ हिस्सों में शूट की गई है.  सभी फोटो साभार: YOGEN SHAH

ट्रेन्डिंग फोटोज़