Anagha Bhosale Look: 'अनुपमा' (Anupama) में नंदिनी का किरदार निभाने वाली अनघा भोसले (Anagha Bhosale) टीवी की दुनिया को छोड़ अब धर्म की राह पर चल रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी जिसे देखकर उनके फैंस हैरान रह गए. तस्वीरों में देखिए एक्ट्रेस की क्या हालत हो गई है.
अनघा भोसले ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में अनघा को देखने के बाद हो सकता है कि आप उन्हें एक झलक में पहचान नहीं पाए.
अनघा ग्लैमर की दुनिया छोड़ अब साधारण से कपड़े पहनती हैं और अपनी जिंदगी अलग तरह से जीती हैं.
इस तस्वीर में अनघा जमीन पर सिंपल सी साड़ी पहने बैठी हैं और बर्तन में आम रखे हुए हैं.
अब जरा अनघा की इस तस्वीर को देखिए. इस तस्वीर में अनघा गाय के तबेले में बछड़े को प्यार करती हुई नजर आ रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़