Advertisement
trendingPhotos866974
photoDetails1hindi

Arshi Khan ने बदला अपना स्टाइल स्टेटमेंट, नाइटी को कहा Bye-Bye

अर्शी खान (Arshi Khan) को अक्सर लोगों ने सलवार सूट या फिर नाइटी में देखा है, लेकिन अब अर्शी खान के तेवर बदल गए हैं. वो बोल्ड बाला हो गई हैं. उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ फोटोज इंडियन कपड़ों में हैं तो कुछ फोटोज वेस्टर्न वियर में हैं. अर्शी खान का नया स्टाइल स्टेटमेंट आपको खूब पसंद आएगा. 

अर्शी ने पहने हैं ऐसे कपड़े

1/5
अर्शी ने पहने हैं ऐसे कपड़े

अर्शी खान (Arshi Khan) ने अपनी तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें वे डाई हुए कपड़े पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने क्रॉप अपर के साथ पालाजो स्टाइल पैंट्स पहने हैं. (फोटो सौ. अर्शी खान इंस्टाग्राम)

 

अर्शी ने कहा कि वे करो...

2/5
अर्शी ने कहा कि वे करो...

अर्शी खान (Arshi Khan) ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, 'वो करो जिससे तुम्हे खुशी मिले.' (फोटो सौ. अर्शी खान इंस्टाग्राम)

 

अर्शी दे रही हैं पोज

3/5
अर्शी दे रही हैं पोज

अर्शी खान (Arshi Khan) के इन कपड़ों का कलर पर्पल और व्हाइट है. अर्शी ने इसके साथ डार्क मेकअप किया है. साथ ही वे कमाल के पोज देती नजर आ रही हैं. (फोटो सौ. अर्शी खान इंस्टाग्राम)

 

जब अर्शी ने पहना लहंगा

4/5
जब अर्शी ने पहना लहंगा

अर्शी खान ने कई तस्वीरें लाल रंग के लहंगे में भी पोस्ट की हैं. उनका ये लहंगा काफी स्टाइल है. अर्शी के लहंगे के अपर का नेक बोट स्टाइल है. (फोटो सौ. अर्शी खान इंस्टाग्राम)

 

अर्शी ने दिया ऐसा कैप्शन

5/5
अर्शी ने दिया ऐसा कैप्शन

इंडियन अटायर में फोटो शेयर करते हुए अर्शी खान (Arshi Khan) ने लिखा, 'वाओ वॉट अ नारी.' (फोटो सौ. अर्शी खान इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़