Advertisement
trendingPhotos854673
photoDetails1hindi

खूबसूरती में मां से चार कदम आगे हैं Bhagyashree की बेटी Avantika Dassani, देखें PICS

सलमान खान (Salman Khan) की डेब्यू एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. लेकिन उनकी हाईप्रोफाइल लाइफस्टाइल और उनकी 53 साल की उम्र में भी दिल जीत लेने वाली खूबसूरती आज भी हमेशा चर्चा में रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भाग्यश्री (Bhagyashree) की बेटी अवंतिका दसानी (Avantika Dassani) भी खूबसूरती और स्टाइल के मामले में अपनी मां से चार कदम आगे हैं. देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें...

अवंतिका दसानी हैं बेहद खूबसूरत

1/7
अवंतिका दसानी हैं बेहद खूबसूरत

अवंतिका दसानी (Avantika Dassani) अपनी लाइफस्टाइल और सुंदरता के कारण खासी सुर्खियों में रहती हैं. फोटो साभार: Instagram@Avantika Dassani

मां भाग्यश्री की हैं परछाईं

2/7
मां भाग्यश्री की हैं परछाईं

अवंतिका दसानी (Avantika Dassani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. फोटो साभार: Instagram@Avantika Dassani

सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव

3/7
सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव

वह आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं जो सामने आते ही वायरल हो जाती हैं. फोटो साभार: Instagram@Avantika Dassani

भाई कर चुके हैं डेब्यू

4/7
भाई कर चुके हैं डेब्यू

अवंतिका दसानी (Avantika Dassani) के भाई और भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं. फोटो साभार: Instagram@Avantika Dassani

अब लोगों को है अवंतिका के डेब्यू का इंतजार

5/7
अब लोगों को है अवंतिका के डेब्यू का इंतजार

अब सोशल मीडिया पर लोग अवंतिका से भी बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर सवाल पूछते रहते हैं. फोटो साभार: Instagram@Avantika Dassani

सोशल वर्क में है रुचि

6/7
सोशल वर्क में है रुचि

अवंतिका दसानी (Avantika Dassani) सोशल वर्क में भी काफी एक्टिव हैं, वह कुछ साल पहले स्कूल स्टूडेंट्स के लिए काम करती नजर आई थीं. फोटो साभार: Instagram@Avantika Dassani

 

दूसरे स्टार किड्स को दे रहीं टक्कर

7/7
दूसरे स्टार किड्स को दे रहीं टक्कर

कहना गलत नहीं है कि अवंतिका दसानी (Avantika Dassani) बाकी दूसरे स्टार किड से कम नहीं हैं. फोटो साभार: Instagram@Avantika Dassani

ट्रेन्डिंग फोटोज़