Advertisement
trendingPhotos975067
photoDetails1hindi

Bigg Boss OTT: Neha Bhasin ने रात के अंधेरे में की स्विमिंग, Photos देख होंगे दीवाने

'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) अब धीरे-धीरे अपने पूरे रंग में सामने आ रहा है. बीते दिनों से जहां शमिता शेट्टी और राकेश बापट का इश्क सुर्खियों में है वहीं अब नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने अपने बोल्ड अंदाज बिग बॉस के घर को हिला दिया है. नेहा ने रात के अंधेरे में सफेद बिकिनी पहनकर पानी में आग लगा दी है. देखिए ये तस्वीरें...

नेहा ने की नई शुरुआत

1/5
नेहा ने की नई शुरुआत

यह तो हम सभी जानते हैं कि बिग बॉस के घर में जब-जब कोई कंटेस्टेंट बोल्ड अंदाज में स्विमिंग पूल में नजर आया है उसके बाद चारों ओर उसकी ही चर्चा चली है. इस बार यह शुरुआत नेहा भसीन ने की है. 

सफेद बिकिनी में नेहा

2/5
सफेद बिकिनी में नेहा

नेहा ने इस मौके पर सफेद रंग की बिकिनी पहनी हुई थी. उनका परफेक्ट फिगर लोगों का ध्यान खींच रहा है. 

प्रतीक संग की खुसरपुसर

3/5
प्रतीक संग की खुसरपुसर

इस मौके पर नेहा के पास बैठे प्रतीक सहजपाल भी बैठे दिखे, दोनों काफी देर तक साथ रहे. 

क्या हुईं बातें?

4/5
क्या हुईं बातें?

नेहा की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी हैं, साथ ही लोग प्रतीक और नेहा के बीच की बातें जानने के लिए भी बेताब हैं.    

जबर्दस्त है अंदाज

5/5
जबर्दस्त है अंदाज

नेहा आमतौर पर स्टाइलिश सेलेब्स में गिनी जाती हैं, उनका सोशल मीडिया वॉल इस बात का सबूत है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़