Advertisement
trendingPhotos975127
photoDetails1hindi

तैमूर की तरह दिखता है सनी लियोनी का बेटा, यकीन ना हो तो देख लें तस्वीरें

सनी लियोनी (Sunny Leone) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. इन दोनों यूं तो कुछ कॉमन नहीं है, लेकिन एक चीज इन्हें जाने-अनजाने में एक साथ जोड़ती है. सनी लियोनी के बेटे और करीना कपूर के बेटे तैमूर की शक्ल काफी हद तक एक-दूसरे से मिलती है. 

सनी के हैं जुड़वा बेटे

1/5
सनी के हैं जुड़वा बेटे

सनी लियोनी (Sunny Leone) तीन-तीन बच्चों की मां हैं. उन्होंने सबसे पहले बेटी निशा को गोद लिया था. इसके बाद, सेरोगेसी के जरिए सनी और डैनियल दो जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने. सनी के जुड़वा बच्चों का नाम है- नोआह और अशर. इन्हीं जुड़वा बेटों में से एक बेटे की शक्ल काफी हद तक तैमूर अली खान से मिलती है. 

सनी के बेटे को देख हो जाएगी गलतफहमी

2/5
सनी के बेटे को देख हो जाएगी गलतफहमी

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को अगर सबसे फेमस स्टारकिड कहा जाए तो गलत नहीं होगा. उनके जन्म से लेकर अब तक वो खबरों में ही बने रहते हैं. इस बीच सनी को अपने बेटे के साथ स्पॉट किया गया तो लोग दंग रह गए. 

2018 में जुड़वा बच्चों की मां बनी थीं सनी

3/5
2018 में जुड़वा बच्चों की मां बनी थीं सनी

साल 2018 में सनी लियोनी (Sunny Leone) के जुड़वा बच्चों नोआह और अशर का जन्म हुआ था. वहीं साल 2016 में तैमूर अली खान जन्मे थे. जिसका मतलब है तैमूर फिलहाल अशर और नोहा से दो साल बड़े हैं. 

विवादों से भरा सनी का करियर

4/5
विवादों से भरा सनी का करियर

सनी (Sunny Leone) के फिल्मी करियर की शुरुआत सबसे पहले टेलीविजन का रियलिटी शो बिग बॉस की प्रतिभागी के रूप में हुआ है, जिसके बाद उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्‍म 'जिस्‍म 2' से हुई थी जिसको आलोच‍कों की तो कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन फिल्‍म ने ठीकठाक कमाई की थी. शुरुआती दिनों में उन्‍हें बॉलीवुड में कॉफी संघर्ष करना पड़ा क्‍योंकि वह पूर्व पोर्न स्‍टार थीं और उन्‍हें कोई भी निर्माता या निर्देशक अपनी फिल्‍म में नहीं लेना चाहता था. हालांकि इन सब के बाद भी वह अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं. और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.

सनी की वेब सीरीज

5/5
सनी की वेब सीरीज

बता दें कि सनी (Sunny Leone) के ऊपर एक वेब सीरीज करनजीत कौर बनी है, जिसमे सनी ने खुद अभिनय किया है. इस सीरीज में उनके जीवन के हर पहलू को दिखाया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़