Advertisement
trendingPhotos665231
photoDetails1hindi

इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की खूबसूरती मेकओवर के बाद निखर कर आई सामने, देखें PHOTOS

बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेस ऐसी थी, जिनकी खूबसूरती धीरे-धीरे बढ़ी और ऐसी बढ़ी कि ये लोगों के दिलों पर छा गईं.

मेकओवर के बाद आए बदलाव

1/7
मेकओवर के बाद आए बदलाव

मामला चाहे जो हो, ये तय है कि अपनी पहली या कुछ अन्य फिल्मों में ये हीरोइने अपने जादू का वो कमाल नहीं दिखा पाईं थी जो बाद कि फिल्मों में देखने को मिला. अपने हेयरस्टाइल से लेकर मेकअप तक में इन्होंने बदलाव किया और नए मेकओवर के साथ जब फिल्मों में इंट्री ली तो लोगों के दिल धड़क उठे. आइए जानें, किन हीरोइनों की पहली एंट्री से ज्यादा बाद की एंट्री में उनकी खूबसूरती ज्यादा लोगों को भाई.

करिश्मा का करिश्मा धीरे-धीरे नजर आया

2/7
करिश्मा का करिश्मा धीरे-धीरे नजर आया

करिश्मा कपूर ने 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से अपने करियर की शुरुआत की और इस फिल्म में वे आज की तरह खूबसूरत नजर नहीं आईं थी. जिगर (1992), अनाड़ी (1993), राजा बाबू और सुहाग (1994), हास्य फिल्में गोपी किशन (1994), कुली नं. 1 (1995) और साजन चले ससुराल  के बाद जब वो एक्शन थ्रिलर जीत (1996) में नजर आईं तो कमाल लगने लगी और दिल तो पागल है के बाद से तो वो लोगों के दिलों पर ऐसी छाईं की उनके नाम भर से फिल्में लोग देखने के लिए बेताब हो जाते थे.

शिल्पा शेट्टी का निखार बढ़ता ही गया

3/7
शिल्पा शेट्टी का निखार बढ़ता ही गया

शिल्पा शेट्टी फिल्म 'बाजीगर' में पहली बार नजर आईं. इस फिल्म में भी वह खूबसूरत लगीं लेकिन बाद कि फिल्मों में इनके मेकओवर ने इनकी खूबसूरती का और भी बढ़ा दिया. 1994 में फिल्म 'मै खिलाड़ी तू अनाड़ी' के बाद से वह हर फिल्म में ज्यादा ही खूबसूरत नजर आती गईं और आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में उनके फिगर और खूबसूरती को टक्कर देना मुश्किल है.

सांवली सलोनी काजोल बाद कि फिल्मों में ज्यादा खूबसूरत लगीं

4/7
सांवली सलोनी काजोल बाद कि फिल्मों में ज्यादा खूबसूरत लगीं

काजोल ने फिल्म 'बेखुदी' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया और तब वे 16 साल की थीं और स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं. उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के लिए स्कूल भी छोड़ दिया. लेकिन इस फिल्म से उनकी पहचान नहीं बनी. 1993 में बाजीगर और दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में वह फ्रेश लुक में सामने आईं थी. बावजूद इसके उनकी खूबसूरती बाद कि फिल्मों में ज्यादा देखने को मिली. करन-अजुर्न के बाद कुछ कुछ होता है में वह नए मेकओवर के साथ जब आईं तो लोगों के दिलों पर छा गईं. इसके बाद से इनकी खूबसूरती बढ़ती ही गई.

ऐश्वर्या का जादू धीरे-धीरे चढ़ता गया

5/7
ऐश्वर्या का जादू धीरे-धीरे चढ़ता गया

विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ की इरुवर से की थी और उसके बाद वे हिंदी फ़िल्म और प्यार हो गया में नजर आईं. फिर जीन्स में दिखीं, लेकिन उनकी खूबसूरती 1999 की फ़िल्म हम दिल दे चुके सनम से ही दर्शकों के दिल में जगह बनाई. इसके बाद हर फिल्म में वो कुछ अलग और खूबसरत नजर आने लगीं.

माधुरी दीक्षित आज पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं

6/7
माधुरी दीक्षित आज पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं

माधुरी दीक्षित ने 1984 की फिल्म अबोध में दुल्हन का रोल किया था, लेकिन इस दुल्हन की खूबसूरती धीरे-धीरे ऐसी बढ़ी कि आज वह पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं. आवारा बाप (1985), स्वाति (1986), उत्तर दक्षिण (1987) और दयावान (1988) या साजन में माधुरी की वो खूबसूरती नहीं दिखी थी जिनती की हम आपके हैं कौन, अंजाम जैसी फिल्मों में नजर आईं. इसके बाद तो हर फिल्म में माधुरी की खूबसूरती निखरती ही गई. उनका नया मेकओवर हर किसी को भा गया.

विश्व सुंदरी प्रियंका मेकओवर के बाद ज्यादा लगीं खूबसूरत

7/7
विश्व सुंदरी प्रियंका मेकओवर के बाद ज्यादा लगीं खूबसूरत

प्रियंका चोपड़ा ने 2002 में बॉलीवुड में फिल्म जासूस थ्रिलर द हीरो से अपने करियर की शुरुआत की और इस फिल्म के बाद कई अन्य फिल्में भी कीं, लेकिन जितनी निखर कर वो मुझसे शादी करोगे या एतराज जैसी फिल्मों में दिखीं, पहले नजर नहीं आईं थीं. इसके बाद से हर फिल्म में प्रियंका की खूबसूरती बढ़ती ही दिखी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़