Advertisement
photoDetails1hindi

आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स इन मशहूर Clothings brands के भी हैं मालिक

बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) केवल फिल्मों के भरोसे नहीं चलते हैं, ये खुद को कई बिजनेस से जोड़कर रखते हैं.

इंस्टा पर प्रमोट करते रहते हैं खुद के ब्रांड्स

1/11
इंस्टा पर प्रमोट करते रहते हैं खुद के ब्रांड्स

खास बात ये है कि इन्हें अपने ब्रैंड्स के प्रमोशन की जरूरत भी नहीं होती क्योंकि ये अपने बैंड्स का प्रमोशन सोशल मीडिया के जरिए ही कर लेते हैं. कई सेलेब्रिटीज ने तो अपने इंस्टाग्राम पर भी अपने ब्रैंड्स को प्रमोट किया हुआ है. फैशन कंपनियों के साथ मिलकर अपने स्वयं के फैशन लेबल लॉन्च किए हैं. तो आइए जानें कि किन सेलेब्रिटीज के कौन से ब्रैंड्स हैं.

 

1. BEING HUMAN– सलमान खान का क्लॉदिंग ब्रांड

2/11
1. BEING HUMAN– सलमान खान का क्लॉदिंग ब्रांड

2012 में सलमान खान ने अपने मुंबई स्थित चैरिटेबल ट्रस्ट- बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के तहत इस ब्रांड को लॉन्च किया था. क्लॉदिंग ब्रांड टी-शर्ट्स को 'बीइंग ह्यूमन' के साथ बेचने के पीछे एक मकसद देश के गरीब और वंचितों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना भी रहा है. अब इस ब्रांड के तहत पुरुषों और महिलाओं के लिए सिर से पैर तक के क्लाथ्स और एक्सेसरीज की पूरी श्रृंखला ये बेचा जाता है. ये देश के सबसे महंगे सेलिब्रिटी ब्रांड में से एक है.

2. HRX - HRITHIK ROSHAN का जीवनसाथी ब्रांड

3/11
2. HRX - HRITHIK ROSHAN का जीवनसाथी ब्रांड

फिटनेस फ्रीक ऋतिक रोशन ने 2013 में लोगों को फिट. हेल्दी और हैप्पी रखने के मिशन के साथ अपना खुद का लाइफस्टाइल लेबल HRX (ऋतिक रोशन Xtreme) लॉन्च किया था. इनके इस ब्रांड के तहत कई प्रकार के खेल और प्रशिक्षण परिधान. कैजुअल वियर और अन्य सामान जैसे कैप. जूते और बैग बेचे जाते हैं. कपड़ों के अलावा. एचआरएक्स ने क्योर के साथ भागीदारी की है. Out HRX वर्कआउट ’और Ath HRX एथलीट डाइट प्लान. और Xiaomi के फिटनेस बैंड आदि भी बेची जाती है.

3. ALL ABOUT YOU– दीपिका पादुकोण का HIGH-STREET FASHION BRAND

4/11
3. ALL ABOUT YOU– दीपिका पादुकोण का HIGH-STREET FASHION BRAND

बॉलीवुड की स्टाइल आइकन दीपिका पादुकोण ने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Myntra के सहयोग से 2015 में अपना पर्सनल लेबल All About You लॉन्च किया था. दीपिका कारलिन (पेरिस में स्थित एक डिजाइन कंपनी) और मिन्त्रा की इन-हाउस फैशन टीम के साथ अपने डिजाइन स्किल की प्रैक्टिस करती हैं. उनका ब्रांड ने देश के युवाओं के बीच बड़े बहुत ही लोकप्रिय है. ब्रांड वेस्टर्न और एथनिक वियर दोनों की एक्सक्लूसिव रेंज पेश करता है.

4. Wearerheson- सोनम (और RHEA) कपूर का हाई लेवल फैशन ब्रांड

5/11
4. Wearerheson- सोनम (और RHEA) कपूर का हाई लेवल फैशन ब्रांड

फैशनिस्ता सोनम कपूर ने अपनी बहन रिया के साथ मिलकर शॉपर्स स्टॉप के साथ मई 2017 में अपना खुद का फैशन लेबल रीसन लॉन्च किया है. वियर रीसॉन ब्रांड हर साइज के ड्रेस डिजाइन करता है. रीसॉन का मानना है कि हर महिला को ग्लैमर्स दिखना चाहिए. ब्रांड chic and quirky के साथ पश्चिमी और इंडो-वेस्टर्न ड्रेस की श्रृंखला प्रदान करता है. इसके अलावा बहाने डॉटकॉम भी उनकी ही वेबसाइट है.

5. NUSH- ANUSHKA SHARMA का हाई-स्ट्रेस फैशन ब्रांड

6/11
5. NUSH- ANUSHKA SHARMA का हाई-स्ट्रेस फैशन ब्रांड

एक्ट्रेस और डिज़ाइनर अनुष्का शर्मा ने 2017 में सुदीती इंडस्ट्रीज के साथ मिल कर अपना क्लॉदिंग ब्रांड . Nush लांच किया. सुदीती लीडिंग प्लेयर्स के लिए रिटेल और मैन्युफैक्चिंग से जुड़ा है. अनुष्का के अपने स्टाइल स्टेटमेंट के आधार पर ही लेडीज के लिए फैशनेबल और आरामदायक कपड़े पेश किए हैं. ब्रांड जैकेट, डेनिम, कपड़े और टीज़ बेचती है.

6. THE LABEL LIFE– सुजैन खान, मलाइका अरोड़ा और बिपाशा बसु का लाइफस्टाइल ब्रांड

7/11
6. THE LABEL LIFE– सुजैन खान, मलाइका अरोड़ा और बिपाशा बसु का लाइफस्टाइल ब्रांड

लेबलकॉर्प के रूप में 2012 में स्थापित द लेबल लाइफ. एक फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड है. इसकी स्थापना प्रीता सुखतंकर ने की थी जिसमें सेलिब्रिटी स्टाइल एडिटर सुजैन खान, मलाइका अरोड़ा और बिपाशा बसु के साथ मिलकर काम करते हैं. होम फर्शिनिंग और कपड़ों के सिग्नेचर कलेक्शन तैयार करती है.

7. MS. TAKEN- कीर्ति सैनन का फैशन और क्लॉदिंग ब्रांड

8/11
7. MS. TAKEN- कीर्ति सैनन का फैशन और क्लॉदिंग ब्रांड

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन ने यूएसपीएल की संस्थापक अंजना रेड्डी के साथ मिलकर 2016 में अपना पहला डिजाइनर लेबल एमएस. टेकन लॉन्च किया. यूएसपीएल (यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबॉय प्राइवेट ली एक प्रमुख भारतीय फैशन कंपनी है. जो फेमस प्लेयर और बॉलीवुड हस्तियों के साथ साझेदारी में काम करती है. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे प्लेयर इनके साथ काम कर चुके हैं. ये ब्रांड पुरुषों और महिलाओं के लिए केजुअल और सेमी फार्मल कपड़े पेश करती हैं.

8. SKULT- शाहिद कपूर का ATHLEISURE फैशन ब्रांड

9/11
8. SKULT- शाहिद कपूर का ATHLEISURE फैशन ब्रांड

ऑनलाइन फैशन रिटेलर ABOF के सहयोग से  बॉलीवुड के हार्टथ्रोब शाहिद कपूर ने 2016 में कपड़ों की अपना ब्रांड शुरू किया. ये देश का पहला एथलेटिक ब्रांड माना जाता है. Skult ऐसे परिधानों के उत्पादन पर फोकस करता जो वोगुइश. अनकंवेंशनल और आसानी से कैरी किए जा सकें. ब्रांड पुरुषों के कपड़ों की पेशकश करता है. जिनमें लॉन्गलाइन टीज़. स्कूप्ड हेम टीज़ और ड्रॉप शोल्डर जैकेट शामिल हैं.

9. IMARA- जैकलीन फर्नांडीज का महिलाओं का सबसे पुराना ब्रांड

10/11
9. IMARA- जैकलीन फर्नांडीज का महिलाओं का सबसे पुराना ब्रांड

इमारा यूएसपीएल को अंजना रेड्डी ने 2015 में बॉलीवुड दिवा श्रद्धा कपूर के साथ मिलकर स्थापित किया था. लेकिन बड़े पर्दे पर लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना करने के कारण इसकी लोकप्रियता प्रभावित होने लगी थी. रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए तो यही कारण था कि यूएसपीएल ने ब्रांड के लिए जैकलीन फर्नांडीज को 'न्यू फेस' के रूप में पेश किया. क्लासिक फेयरीटेल्स से प्रेरित होकर ये ब्रांड महिलाओं के लिए एथेनिंक वियर बेचता है.

10. ARIAS– लारा दत्ता का स्किनकेयर ब्रांड

11/11
10. ARIAS– लारा दत्ता का स्किनकेयर ब्रांड

एरियस स्किनकेयर ब्रांड जिसे पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने स्कियन्स ब्यूटीकेयर एंड वेलनेस प्राइवेट के साथ मिलकर लॉन्च किया है. ब्रांड के तहत फेस वॉश. फेशियल टोनर. सीरम आदि उत्पादों की एक श्रृंखला तैयार की है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़