Deepika Ranveer Wedding Photos: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों फ्रांस में कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं. इस फेमस फेस्टिवल में दीपिका के लुक की जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच हम आपको रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ दीपिका पादुकोण की शादी की उन तस्वीरों दिखाने जा रहे हैं, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की शादी काफी चर्चा में रही. कपल ने इटली में सात फेरे लिए थे, जिसमें शरीक होने के लिए बहुत कम लोगों को बुलाया गया था.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने साल 2018 के नवंबर महीने में शादी रचाई थी. हालांकि, शादी के बंधन में बंधने से पहले ये कपल काफी समय तक रिलेशनशिप में रहा.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सुर्खियों में थीं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दीपिका पादुकोण अपने हाथों में मेहंदी लगवा रही हैं और बेहद खुश है कि वह रणवीर सिंह की दुल्हन बनने जा रही हैं.
कपल ने कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. दोनों तरह की शादी में कपल ने खूब धमाल मचाया. कपल के लुक पर हर किसी की नजर टिकी रह गई थी.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका (Deepika Padukone) ने शादी के दिन रेड और गोल्डन कलर के आउटफिट्स पहने थे. दीपिका पादुकोण के दुपट्टे पर 'सदा सौभाग्यवती भव:' लिखा हुआ था. शादी के दिन कपल की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई.
सिंधी के बाद कपल ने साउथ इंडियन स्टाइल में शादी रचाई थी. उस दौरान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) क्रीम व्हाइट कलर का कुर्ता और धोती पहने हुए दिखे. वहीं, दीपिका (Deepika Padukone) मरून कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं.
शादी करने के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बेंगलुरू में शानदार रिसेप्शन पार्टी दी थी, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए. कपल की रिसेप्शन पार्टी के खूब चर्चे हुए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़