Advertisement
trendingPhotos810969
photoDetails1hindi

पत्नी और बेटे से दूर इस आलीशान फार्म हाउस में रहते हैं Dharmendra, SEE PHOTOS

बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर धर्मेंद्र (Dharmendra) आजकल अपने फार्म हाउस पर समय बिता रहे हैं. धर्मेंद्र ने अपने आलीशान फार्म हाउस की तस्वीर भी शेयर की है. 

ट्रैक्टर चलाते हुए धर्मेंद्र

1/6
ट्रैक्टर चलाते हुए धर्मेंद्र

तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा है कि किसान के हीरे जवाहरात, खुशी की इंतहा, महसूस कीजिए, रूह सरशर हो जाएगी आपकी, लव यू ऑल. धर्मेंद्र के इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है.

 

धर्मेंद्र का फार्म हाउस

2/6
धर्मेंद्र का फार्म हाउस

इससे पहले धर्मेंद्र ने अपने फार्म हाउस का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में झरना बहता दिख रहा था.

 

फैंस कर रहे हैं तारीफ

3/6
फैंस कर रहे हैं तारीफ

उनके इस पोस्ट को देखकर सबने तारीफ की थी, साथ ही लोग प्रतिक्रिया में इस बात को लेकर रश्क भी जता रहे थे कि लाइफ हो तो धर्मेंद्र जैसी.

 

100 एकड़ के क्षेत्रफल में है फार्म हाइस

4/6
100 एकड़ के क्षेत्रफल में है फार्म हाइस

धर्मेंद्र का ये आलीशान फार्म हाइस 100 एकड़ के क्षेत्रफल में फैंला हुआ है. 

 

धर्मेंद्र ने शेयर की तस्वीर

5/6
धर्मेंद्र ने शेयर की तस्वीर

यही नहीं कुछ समय पहले धर्मेंद्र ने अपने बाबू जी के घर की तस्वीर भी शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने बेहद भावुक कर देने वाला कैप्शन लगाया था. 

 

धर्मेंद्र को याद आता है बचपन

6/6
धर्मेंद्र को याद आता है बचपन

धर्मेंद्र ने अपने बाबूजी के घर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि उन्हें इस घर में बीते अपने बचपन की बहुत याद आती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़