Dia Mirza Weds Vaibhav Rekhi: दीया मिर्जा (Dia Mirza) की शादी हो गई है. वे वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. दीया ने खुद मीडिया के सामने आकर शादी संपन्न होने की जानकारी दी थी. दीया की फोटोज और वीडियोज अब सामने आ चके हैं, लेकिन हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास अनदेखी तस्वीरें...
दीया (Dia Mirza) के मैरिज सर्टीफिकेट पर साइन करने की फोटो भी सामने आ गई है. दीया और वैभव दोनों फोटो में पेपर पर साइन करते दिख रहे हैं.
दीया (Dia Mirza) का ब्राइडल लुक काफी अलग था. दीया अपने ब्राइडल लुक में काफी हसीन लग रही हैं. एक्ट्रेस का ये ब्राइडल लुक एकदम परफेक्ट लग रहा है. एक्टेरस काफी खूबसूरत लग रही हैं.
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने रेड जोड़ा पहना है. वे रेड जरी वर्क वाली साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ ही दीया ने फोटोज में रेड चुन्नी सर पर ले रखी है. इसके साथ ही दीया ने कॉन्ट्रास्ट ज्वैलरी कैरी की हैं.
मिनिमल ज्वैलरी के साथ दिया (Dia Mirza) का पूरा आउटफिट एक परफेक्ट ब्राइड अटायर लग रहा है. हर दुल्हन एक्ट्रेस की तरह अपनी वेडिंग पर जरूर तैयार होना चाहेगी. दीया ने काफी सटल मेकअप किया है.
दीया (Dia Mirza) ने शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद मीडिया के बीच आकर लोगों को मिठाई खिलाई. साथ ही उन्होंने पति के साथ पोज भी दिए थे. वे इस दौरान बहुत खुश लग रही थीं.
दीया (Dia Mirza) अपनी वेडिंग फोटो में पति के साथ परफेक्ट लग रही हैं. दोनों ही साथ में एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं. वैभव ने व्हाइट शेरवानी के साथ क्रीम पगड़ी कैरी की है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़