दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) बेहद खूबसूरत हैं. उनकी हसीन फोटोज इस बात की गवाह भी हैं. उन्होंने कुछ ही देर पहले अपनी दिलकश अदाएं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. एक्ट्रस जल्द ही फिल्म सत्यमेव जयते 2 में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, बस अब पर्दे पर आने का लोगों को इंतजार है. फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है.
दिव्या (Divya Khosla Kumar) ने पिंक क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स सेट में फोटो पोस्ट की हैं. इन फोटोज में वे ग्लैमर्स पोज देती नजर आ रही हैं.
दिव्या (Divya Khosla Kumar) ने इसके कैप्शन में लिखा, 'तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई, माना कि कैप्शन फोटो के साथ मेल नहीं खाता है, पर मुझे लगता है कि ये ठीक है.
दिव्या इस फोटो में काफी क्यूट लुक दे रही हैं. फोटो देख कर लग रहा है कि वे काफी फन मूड में हैं.
बता दें, इससे पहले भी पिंक ड्रेस में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने अपनी फोटोज पोस्ट की थीं. इन फोटोज में भी वे रॉक कर रही थीं.
इस फोटो के कैप्शन में दिव्या ने लिखा, 'थोड़ा सा पिंक आपके दिमाग को हिलाने के लिए.' सच में उनकी ये फोटोज देख कर आप उन्हें देखते रह जाएंगे.
बता दें, इसी ड्रेस में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने जॉन अब्राहम से मुलाकात भी की. उन्होंने एक्टर के साथ खाना एन्जॉय किया है. दोनों आने वाली अपनी अगली फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. जल्द ही दोनों फिल्म सत्यमेव जयते 2 में नजर आएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़